जल्द लॉन्च होने वाली है MG की ये मिनी इलेक्ट्रिक कार, देगी PMV Electric को टक्कर
MG मोटर्स इंडिया भी भारत में एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार MG Air EV लाने की तैयारी में है, बता दें कि यह गाड़ी 2023 Auto Expo में देखने को मिल सकती है

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का दौर चल रहा है और इसी के चलते अब लोग पेट्रोल – डीज़ल को छोर EV पर शिफ्ट हो रहे है। ऐसे में अब इन्ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों का माइक्रो वर्जन भी आ रहा है जिसमे अभी मुंबई के इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रैंड PMV Electric ने बुधवार को देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। जिसकी कीमत 4.79 लाख रुपये है और साइज में ऑल्टो से भी छोटी है।
ऐसे में इसी को टक्कर देने जल्द ही MG मोटर्स इंडिया भी भारत में एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार MG Air EV लाने की तैयारी में है। बता दें कि यह गाड़ी 2023 Auto Expo में देखने को मिल सकती है लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस गाड़ी की झलक हमने देखने को मिली है। ये झलक इंडोनेशिया में चल रहे G20 समिट में ऑफिशियल कार के चलते इस्तेमाल किया जा रहा है।
हालाँकि अभी इसे इंडोनेशिया में वूलिंग एयर ईवी के नाम से जाना जा रहा है जहां कंपनी ने इसका ऑफिशियल वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही इस G20 शिखर सम्मेलन में करीब 300 MG Air EV को तैनात किया गया है। ये गाडी दो अलग-अलग डिजाइन में आएगी और यह एमजी की भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है जिसकी कीमत 10 लाख से कम रहने की उम्मीद है।
ऐसे में इसकी डिजाइन की बात करें तो यह Tiago EV से छोटी होगी और PMV Electric की न्यू लॉन्च की गई Eas-E माइक्रो ईवी से काफी मिलती-जुलती है। जिसमे इसकी लंबाई 2,974 mm, चौड़ाई 1,505 mm और ऊंचाई 1,631 mm हो और व्हीलबेस 2,010 mm होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में बड़ा सकेंगे मकान की एक और मंजिल, MCD ने दी मंजूरी