ऑटो

Hero द्वारा लॉन्च हुआ ये नया 110cc स्कूटर, सस्ती है कीमत और दमदार हैं फीचर्स

ऐसे में देश की जाने मानी कंपनी Hero द्वारा नए Scooter को लॉन्च किया जा रहा है और इस स्कूटर को Hero Xoom नाम दिया गया है

देश में लोगों द्वारा बेहतरीन फीचर्स के साथ ही नए स्कूटर खरीदे जा रहे है जिसमे दमदार पावर हो। ऐसे में देश की जाने मानी कंपनी Hero द्वारा नए Scooter को लॉन्च किया जा रहा है और इस स्कूटर को Hero Xoom नाम दिया गया है। साथ ही स्कूटर का मुकाबला मार्केट में उत्तरी हुई Honda Dio, और TVS Jupiter के साथ देखा जायेगा लेकिन इसे Honda Activa के प्रतिद्वंदी के रूप में भी देखा जा सकता है। वही हीरो जूम 110 सीसी स्कूटर स्पोर्टी स्टाइल और कई दमदार फीचर्स के साथ उपलब्ध होगा।

बता दें की इस स्कूटर में हेडलैंप और टेल लैंप में X-शेप के LED एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसके और फीचर्स की बात करे तो स्कूटर में कॉर्नरिंग लाइट्स भी होगी। Hero Xoom के पीछे की तरफ मोटरसाइकिल जैसे टर्न इंडिकेटर्स भी हैं और एग्जॉस्ट मफलर को डुअल-टोन फिनिश मिलता है।

ऐसे ही Hero Xoom को पॉवर देने के लिए 110 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन इस बार लाया गया है और यह इंजन 8.05 PS की पीक पावर और 8.70 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करेगा जिससे कंपनी की XTEC और i3S टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है। वही इसके टॉप वेरिएंट की बात करे तो इसमें आगे की तरफ 190 मिमी डिस्क है, जबकि रियर एंड में ड्रम ब्रेक उपलब्ध होगा।

हालाँकि, सस्पेंशन सेटअप में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक शामिल होगा जिससे हीरो जूम का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर काफी सारी जानकारी ऑफर करता है। इतना ही नहीं इसमें स्पीडोमीटर, रीयल-टाइम ट्रिप मीटर, क्लॉक माइलेज, ओडोमीटर और फ्यूल गेज है। हीरो ज़ूम में एक USB चार्जर भी दिया गया है। वही इसकी कीमत की बात करे तो हीरो जूम की कीमत 68,599 रुपये से शुरू होकर 76,699 रुपये तक जाती है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button