ऑटो

लॉन्च हो गयी Maruti की CNG वेरिएंट में ये दमदार SUV, सिर्फ इतनी है कीमत

ब्रेजा के CNG वर्जन को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेश किया गया था और तभी से माना जा रहा था कि इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जायेगा

भारतीय मार्किट में मारुति द्वारा बहुत ही बेहतरीन कार निकाली गयी है। ऐसे में अब एक और कार मारुती द्वारा लॉन्च कर दी गयी है जो है ब्रेजा सीएनजी (Maruti Brezza CNG)। बात करे इसकी तो ब्रेजा के सीएनजी वर्जन की शुरुआती कीमत 9.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

बता दें कि ब्रेजा के CNG वर्जन को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेश किया गया था और तभी से माना जा रहा था कि इसे जल्द ही लॉन्च कर दिया जायेगा। साथ ही अपने सेगमेंट में यह एकमात्र SUV है, जिसे सीएनजी किट के साथ पेश किया गया है। देखा जाए तो ब्रेजा सीएनजी को 4 वेरिएंट्स में पेश किया जायेगा जिसमे LXI, VXI, ZXIऔर ZXI डुअल टोन में उपलब्ध होगा।

ये है कीमत

साथ ही बात करे इसकी कीमत कि तो ये 9.14 लाख रुपये से 12.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। वही Brezza के LXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 9.14 लाख रुपये, ZXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 11.90 लाख रुपये VXi S-CNG वेरिएंट की कीमत 10.50 लाख रुपये और ZXi Dual-Tone S-CNG वेरिएंट की कीमत 12.06 लाख रुपये रखी गई है।

इसके बारे में और बात करे तो नई ब्रेजा सीएनजी में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ 1.5-लीटर K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन भी मिलता है और ये रेगुलर पेट्रोल ब्रेजा में भी आता है। वही CNG मोड में यह इंजन 5,500rpm पर 87.8PS और 4200rpm पर 121.5Nm जनरेट करता सकता है और दूसरी तरफ पेट्रोल मोड में इंजन 100.6PS और 136Nm आउटपुट उपलब्ध कराएगा। ऐसे में CNG पर यह 25.51km/kg (ARAI प्रमाणित) का माइलेज देगी।

ये है फीचर्स

हालाँकि, बात करे इसके फीचेस कि तो इसमें कई CNG स्पेसिफिक फीचर्स, जैसे- इंटीग्रेटेड पेट्रोल और CNG फ्यूल लिड, डिजिटल डेडिकेटेड सीएनजी ड्राइव मोड, एनालॉग सीएनजी फ्यूल गेज, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस Android Auto, क्रूज कंट्रोल, और Apple CarPlay के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम तथा पुश स्टार्ट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button