जल्द आ रही है Honda की ये स्कूटी वो भी Smart Key फीचर के साथ

अब कंपनी द्वारा एक्टिवा 125 का भी एच-स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है, 125 एच-स्मार्ट में भी Electronic Key उपलब्ध कि जाएगी

देश में बहुत से लोग है जो होंडा कि एक्टिव को पसंद करते है। लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जिसमे Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपनी अपडेटेड एक्टिवा (110cc) को सेगमेंट-फर्स्ट स्मार्ट-की (Smart Key) के साथ लॉन्च किया था। देखा जाये तो इसको एक्टिवा एच-स्मार्ट कहा गया है जो इसका रेंज-टॉपिंग एच-स्मार्ट वेरिएंट ही है।

मगर बता दें कि अब कंपनी द्वारा एक्टिवा 125 का भी एच-स्मार्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है और एक्टिवा एच-स्मार्ट की तरह ही एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट में भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक-की (Electronic Key) उपलब्ध कि जाएगी।

ऐसे में बात करे इसके और फीचर्स कि तो इसमें आपको स्मार्टफाइंड फीचर भी मिलेगा, यह फीचर आपको इंडिकेटर्स ब्लिंक करके सचेत करता है कि आपका स्कूटर कहां पार्क है। ऐसे में अगर आपका स्कूटर किसी बड़ी पार्किंग में खड़ा होगा तो आप अपना स्कूटर जल्दी तलाश सकते है। इतना ही नहीं इसमें आपको स्मार्टस्टार्ट फीचर भी मिलेगा जिसके होने से आपको चाबी स्कूटर में लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी बस आप चाबी को अपनी जेब में रखे हुए ही स्कूटर को स्टार्ट कर सकते हैं।

वही इसमें आपको स्मार्टअनलॉक फीचर भी मिलेगा जो राइडर को फ्यूल फिलर कैप को अनलॉक करने, अंडर सीट स्टोरेज अनलॉक करने में और हैंडलबार को ठीक से अनलॉक करने ने भी पूरी मदद करता है। ऐसे में आप बिना स्कूटर में चाबी लगाए ही यह सभी काम आसानी से कर पाएंगे। साथ ही इसका स्मार्टसेफ फीचर भी बहुत काम का है जो इस स्कूटर को सेफ रखने में पूरी मदद करता है। हालाँकि, देखा जाए तो ऐसे फीचर्स आमतौर पर कारों में ही देखने के लिए मिलते हैं।

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Exit mobile version