Toyota का धमाका! लॉन्च कर दी Innova HyCross, कीमत मात्र ₹18.30 लाख

टोयोटा ने देश में अपनी नई MPV कार इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च कर चुकी है. कंपनी इसे नवंबर में ले थी और अब इसके दाम को ऐलान किया है.

टोयोटा ने देश में अपनी नई MPV कार इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च कर चुकी है. कंपनी इसे नवंबर में ले थी और अब इसके दाम को ऐलान किया है. कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.30 लाख रुपये है. जबकि इसके टॉप मॉडल का भाव को 28.97 लाख रुपये। इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है. सबसे बेहतर बात तो यह है कि ग्राहक इसे 50 हजार रुपये में भी बुक कर सकते हैं. इसकी सेल Innova Crysta के साथ ही की जाएगी.

इस गाड़ी को दो ऑप्शन- पेट्रोल और पेट्रोल+हाइब्रिड में लाया गया है. G और GX ट्रिम्स में पेट्रोल इंजन मिलेगा। जबकि सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वेरिएंट्स में आया है, को कि ZX(O), ZX और VX है. इसमें 7 और 8 सीटर का ऑप्शन भी होगा. यहां देखें हर वेरिएंट की कीमत

Innova HyCross G (7 सीटर)- 18,30,000 रुपये
Innova HyCross G (8 सीटर)- 18,35,000 रुपये
Innova HyCross GX (7 सीटर)- 19,15,000 रुपये
Innova HyCross GX (8 सीटर)- 19,20,000 रुपये
Innova HyCross VX (7 सीटर)- 24,01,000 रुपये
Innova HyCross VX (8 सीटर)- 24,06,000 रुपये
Innova HyCross ZX (7 सीटर)- 28,33,000रुपये
Innova HyCross ZX(O) (8 सीटर)- 28,97,000 रुपये

SUV जैसा डिजाइन

खास बात तो यह है कि नई Innova Hycross का डिज़ाइन SUV जैसा है. इसमें क्रोम के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, Fortuner जैसे बड़े हेडलैंप, हॉरिजॉन्टल डे-टाइम रनिंग लैंप, चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग दी गई है. साथ ही साइड में 18 इंच के अलॉय व्हील और Crysta के जैसा बड़ा ग्लासहाउस भी मिलता है. पीछे की और रूफ माउंटेड स्पॉइलर, एलईडी टेल-लाइट्स, स्कूप्ड-आउट नंबर प्लेट हाउसिंग और ब्लैक-आउट रियर बम्पर मिलता है.


यह भी पढ़ें:  पुरानी गाड़ी वालों की बल्ले-बल्ले, इस तरह फिर चला सकेंगे अपना वाहन

Exit mobile version