बगैर गलती के काटा ट्रैफिक पुलिस ने चालान ? जानिए कैसे बचे
यह काम ट्रैफिक पुलिस के सेल में जाकर हो सकता है, जहां आपका चालान कोर्ट जाने से पहले ही ख़ारिज किया जा सकता है

दिल्ली में इस समय रोड सेफ्टी को लेकर सब डिपार्टमेंट बहुत ही सकती से पेश नज़र आ रहे है। बात करे ट्रैफिक पुलिस की तो वह चालान काटने में बिलकुल भी देरी नहीं कर रही है जिसके चलते वह कभी गलती से चालान भी काट देती है।
आपको बता दे कि लोगो के चालान दिन भर उनकी गलती की वजह से ट्रैफिक पुलिस द्व्रारा काटे जातें है और बहुत से लोग यह भी है जिनकी कोई भी गलती ना होने के बावजूद उनका चालान जल्द बाजी में काटा जाता है। अगर ऐसी स्तिथी कभी भी आती है तो उसके लिए आपको घबराना नहीं है क्योकि आप उसको ठीक कर सकते है।
यह काम ट्रैफिक पुलिस के सेल में जाकर हो सकता है, जहां आपका चालान कोर्ट जाने से पहले ही ख़ारिज किया जा सकता है उसके लिए आपको उन्हें विस्तार में पूरी स्तिथि बतानी है जिसके चलते वह आपकी बातों को सचाई के तौर पर सुने। अगर किसी भी तरह कोई भी ट्रैफिक पुलिस बात नहीं समझता तो आप सीधे तौर पर चालान को कोर्ट में चैलेंज कर सकते है। उसके बाद अगर कोर्ट को आपके सबूत सच लगेंगे तो आपको चालान के पैसे नहीं भरने होंगे।
ये भी पढ़े: यहाँ मिली दुनिया की सबसे बड़ी गुफा, अंदर बने शिवलिंग को देखकर रह जाएंगे दंग