हाल ही में अब TVS मोटर कंपनी द्वारा बहुत समय से चर्चित चल रही Apache RTR 310 नेकेड स्पोर्ट बाइक को अब 2.43 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर सीधा लॉन्च कर दिया है। ऐसे में अब नई मोटरसाइकिल सीधे तौर पर BMW G310R, नई KTM 390 ड्यूक और आने वाली Yamaha MT-03 को सीधी टक्कर देगी।
बता दें की नई मोटरसाइकिल में आपको इस बार एक शॉर्प डिजाइन मिलने वाला है और नई TVS अपाचे RTR 310 को 3 वेरिएंट्स में ही लॉन्च किया गया है, जो आर्सेनल ब्लैक, आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो है। जिसकी कीमत लगभग 2.58 लाख रुपये, 2.43 लाख रुपये और 2.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने वाली है।वही इसको BTO (बिल्ट टू ऑर्डर) 3 किटों में पेश किया जा चुका है, जो डायनेमिक किट, डायनेमिक प्रो किट और सेपांग ब्लू है और इनकी कीमत इस बार 18,000 रुपये, 22,000 रुपये और 10,000 रुपये होने वाली है।
अब बात करे इसके नए फीचर्स की तो नए रियर सबफ्रेम और नए स्प्लिट सीट सेटअप के साथ ही आपको नए ट्रेलिस फ्रेम पर ये बेस्ड है। वही मोटरसाइकिल में नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील भी उपलब्ध होने वाले हैं जिसमे TFT डिस्प्ले है और उसी के साथ कई कनेक्टिविटी फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
इतना ही नहीं बाइक में ट्रैपेज़ॉइडल मिरर हैं, जो की आपको पूरी तरह से इसके फुल्ली फेयर्ड सिब्लिंग (Apache RR 310) से अलग दिखते हैं और नई Apache RTR 310 में बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल सीट, 5 राइड मोड, डायनेमिक हेडलैंप,डायनेमिक ट्विन टेल लैंप, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे और भी कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलने वाला हैं।
इंजन
हालाँकि, अब बात करे इसके इंजन की तो मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए इसमें अब 312.2cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन, सिंगल-सिलेंडर, 4-वाल्व दिया गया है, जो 34PS पावर और 27.3Nm करीब टॉर्क जनरेट करता है। वही अर्बन और रेन मोड में ही पावर और टॉर्क को 25.8PS और 25Nm तक इसमें सीधा गिर जाता है। साथ ही पावर को 6-स्पीड गियरबॉक्स के ही जरिए रियर व्हील तक सीधा पहुंचाया जाता है और वही ये भी दावा किया गया है कि यह 150 KM प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक सीधा पहुंच सकती है। यह केवल 2.81 सेकंड में 0-60 Km प्रति घंटे की रफ्तार में ही हासिल कर सकती है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम