Yamaha ने लॉन्च कर दी बेहतरीन स्पोर्ट्स लुक में ये सस्ती Knight Edition बाइक
बता दें कि इस बाइक अपडेट में आपको नई 'डार्क नाइट' कलर स्कीम मिलने वाली है और मॉडल की कीमत 1.82 लाख रुपये रखी गई है

देश में बहुत से लोग है जिन्हे स्पोर्ट्स बाइक लुक पसंद है और इसी के चलते यामाहा मोटर कंपनी भी इसी तरह की बाइक्स को निकालती है। वही अब इसी से जुडी अच्छी खबर सामने आयी है जहां Yamaha द्वारा देश में अपनी बेहद लोकप्रिय YZF-R15 V4 मोटरसाइकिल को अपडेट किया है।
बता दें कि इस बाइक अपडेट में आपको नई ‘डार्क नाइट’ कलर स्कीम मिलने वाली है और मॉडल की कीमत 1.82 लाख रुपये रखी गई है। साथ ही ये रेड, ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट कलर में भी उपलब्ध हो चुकी है, जिनकी कीमत क्रमशः 1.81 लाख रुपये, 1.82 लाख रुपये और 1.86 लाख रुपये होने वाली है।
इसके बारे में और बात करे तो बाइक में 155cc, सिंगल-सिलेंडर,जो 18.4bhp और 14.2Nm जनरेट करता और लिक्विड-कूल्ड इंजन आता है। साथ ही ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए इसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने वाला है और साथ ही इसमें 282मिमी फ्रंट डिस्क और 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
हालाँकि, Yamaha R15 V4 की कुल लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 1990mm, 725mm और 1135mm है। वही इसका व्हीलबेस 1325mm का है और इसमें आपको 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने वाला है और इसकी सीट की ऊंचाई 815mm है। अब इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप, बाई-फंक्शनल हेडलाइट, एलईडी पोजीशन लाइट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, फुल्ली डिजिटल एलसीडी मीटर कंसोल आदि जैसे फीचर्स मिलें वाले हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण