बिज़नेस
Gold Price Today: जानें क्या है आज का गोल्ड प्राइस?
16 september Gold Price: जानें आज यानी 16 सितंबर गुरुवार को क्या रहेगा 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने (Gold) का भाव?

आज भारत में सोने की दर (₹47,330) में कल के मुकाबले (₹47330) कोई बदलाव नहीं देखा गया है। हालांकि यह इस सप्ताह सोने की औसत कीमत (₹47125.7) से 0.43% अधिक थी।
बात करें अगर 24 कैरेट गोल्ड की तो, आज के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 50,680 रूपये प्रति 10 ग्राम है। वहीँ 16 सितंबर गुरुवार को 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46,460 है।
आपको बता दें कि वैश्विक सोने की कीमत में आज ($1816.7) 0.18% की वृद्धि हुई है, लेकिन भारतीय बाज़ार में आज सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया है (₹47330)।
ये भी पढ़े:- 16 September हिन्दू पंचांग: जानें एकादशी व्रत के लाभ और इस दिन करने योग्य कार्य