बिज़नेस
Post Office की इस Scheme में हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने ग्राहकों के लिए आये-दिन लाभदायक स्कीम लेकर आती है. आपको बता दें, डाकघर ने हाल ही में एक और नई योजना जारी की है,

पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने ग्राहकों के लिए आये-दिन लाभदायक स्कीम लेकर आती है. आपको बता दें, डाकघर ने हाल ही में एक और नई योजना जारी की है, जिसका नाम एमआईएस (MIS) है. यह एक ऐसी बचत योजना है, इसके अंदर आप केवल एक बार निवेश करके हर महीने ब्याज के रूप में इसका लाभ उठा सकते है.
इसी के साथ यह योजना काफी फायदेमंद साबित हो रही है, क्योंकि इसमें आप 10 वर्ष से ज्यादा आयु के बच्चो का भी खाता खुलवा सकते है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे है, इस योजना से होने वाले लाभ:
ये भी पढ़े : 2 रूपये का ये सिक्का आपको मिनटों में बना देगा लखपति
इस योजना में यह होगा फायदा:
इस योजना के तहत अगर आप अपने बच्चे के नाम पर २ लाख रूपये जमा करवाना चाहते है तो आप हर महीने 6.6 फीसदी ब्याज के मुताबिक 1100 रुपये मिलेंगे. व्ही आने वाले 5 वर्ष तक इसका ब्याज 66 हजार तक पहुँच जाएगा. आप उस 1100 रुपये की राषि को अपने बच्चे की पढाई पर इस्तेमाल कर सकते है.प्रत्येक माह होगा 1925 रुपये का लाभ:
इसी के साथ इस डाकघर के इस योजना में यह खास बात है कि आप इसमें अकेले या जॉइंट खाता भी खोल सकते है. अगर आप इसमें 3.50 लाख कि राशि जमा करवाते है तो वर्तमान दर के मुताबिक हर महीने 1925 रूपये आपको प्राप्त होंगे. व्ही आप इस योजना में ज्यादा से ज्यादा 4.4 लाख रूपये तक जमा करवा सकते है. जिसका ब्याज 2475 प्रति महीने मिलेगा.
टैग्स
business news in hindi Hindi News latest news Mis Monthly Saving Scheme Post Office account Post Office Investment Plan Post office investment Scheme Post Office MIS scheme 2022 Post Office Monthly Income Scheme Post Office News Post office saving scheme Post Office services डाकघर FD ब्याज दरों 2022 पोस्ट ऑफिस पोस्ट ऑफिस बेस्ट स्कीम पोस्ट ऑफिस समाचार पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम