
देश में बहुत से लोग है जो ट्रैन में सफर करते है जिसके चलते अब एक खबर सामने आयी है जहां थर्ड एसी इकोनामी क्लास का किराया थ्री टियर कोच की तुलना में 9% कम होगा और इसके साथ और भी सुविधाएं रेल में दी जाएगी। जानिए पूरी खबर
बता दें कि ट्रैन में टिकट बुक करने पर अब थर्ड एसी इकोनामी क्लास में किराया करीब 9% कम होगा। ये सुविधा आपको नए इकोनामी एसी थ्री टियर कोच में मिलेगी जिसमे यात्रियों को मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर यात्रा के बेस फेयर का 2.4 गुना भुगतान करना होगा। इस में अगर इकोनामी एसी थ्री कि बेस फेयर कि बात करे तो यात्रियों को 300 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए सिर्फ 440 रुपये देना होगा। साथ ही अगर आप पटना से दिल्ली तक सफर करेंगे तो उन्हें थर्ड एसी के मुकाबले करीब 110 रुपये कम भुगतान करना होगा।
इतना ही नहीं अब थर्ड एसी इकोनामी क्लास में एक बेहतर विकल्प मिलने वाला है जहां यात्री सिर्फ कम किराए में आधुनिक सुविधाओं ही नहीं बल्कि विशेष रूप से बनाए गए थर्ड एसी इकोनामी के छह कोचों की पहली खेप पूर्व मध्य रेलवे (ECR) का भी आनंद ले पाएंगे।
बता दें कि थर्ड एसी से थर्ड एसी इकोनामी कोच का किराया करीब नौ प्रतिशत कम होगा और वहीं कोच में रीडिंग लाइट, मोबाइल चार्जिंग साकेट और फोल्डेबल स्नैक्स टेबल की सुविधा उपलब्ध होगी।
लगेगा ये नया डिब्बा
रिपोर्स्ट द्वारा बताया गया है कि यात्रियों की सुविधा के लिए इकोनामी एसी थ्री कोच की शुरुआत की जा रही है जिसमे कि कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। पूरी जांच के बाद पहली खेप में आने वाली 6 इकोनामी एसी थ्री कोच को ज्यादा मांग वाली ट्रेनों में लगाया जाएगा और ट्रायल होने के बाद में हर ट्रेन में इकोनामी एसी थ्री कोच को लगाए जाने की योजना बनाई जा रही है।
ये भी पढ़े: दिल्ली के बाज़ारों में नहीं मिलेगा जाम, इन वाहनों पर लगाई परिवहन विभाग ने रोक