4 दिन बाद सप्ताह के पहले दिन में दिखी शेयर मार्किट में बड़ी गिरावट
शेयर मार्किट आज इतने दिनों खुलने के बाद भी लाल निशान पर रहा, BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 1172 अंक की गिरावट

चार दिन मार्किट बंद रहने के बाद आज सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है । हफ्ते के पहले दिन ही इतनी बड़ी गिरावट के बाद BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स 1172 अंक की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही बात करे NSE के निफ़्टी इंडेक्स कि तो वो 292 अंक टूटकर 17,184 के स्तर पर बंद हुआ।
बता दें कि शेयर मार्किट आज इतने दिनों खुलने के बाद भी लाल निशान पर रहा। साथ ही 4 दिन के बाद मार्किट खुलते ही आज BSE का सेंसेक्स 1,130 अंक या 1.94 फीसदी फिसलकर 57,209 के लेवल पर खुला था और दूसरी तरफ NSE के निफ्टी ने 299 अंक या 1.71 फीसदी टूटकर 17,176 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था।
आज का नुकसान
शायर गिरने कि वजह से Customer को आज तीन लाख करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ। वही दुसरे शेयर देखे तो मार्केट खुलने के बाद ही कुछ 950 शेयरों में तेजी रही बल्कि 1611 शेयरों में गिरावट और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
इन शेयरों में जबरदस्त गिरावट
आज निफ्टी में इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल्स गिरावट दिखी, मगर नटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया और टाटा स्टील के शेयर इतनी हलचल के बाद भी सही स्थिति में दिखे । वहीं आईटी इंडेक्स में 4.7 फीसदी और रियल्टी और बैंक इंडेक्स में भी लगभग 1-1 फीसदी की गिरावट दिखी है. वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट रही है
पिछले हफ्ते 1100 अंक से ज्यादा टूटा था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते कि बात करे तो BSE 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.25 अंक टूटा और निफ्टी 308.70 तक नीचे आया था। इन सब के चलते एनालिस्ट का कहना है कि मार्किट कि नज़र FDI, रुपये और कच्चे तेल के उतार-चढ़ाव पर भी रहेगी ।
यह भी पढ़े: आज से बदल गया देश भर में बैंक खुलने का समय, जानिए क्या है नया समय