
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव खत्म होते ही देश में ईंधन के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है पेट्रोल-diesel के बाद अब घरेलु रसोई गैस सिलिंडर के दाम भी बड़ गए है बता दें कि 14.2 किलो वाले सिलिंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 949.50 रुपए हो गई है।
जानकारी के मुताबिक रसोई गैस की नई कीमत मंगलवार से लागु हो चुकी है इससे पहले इसकी कीमत 899.50 रुपए थी। आपको बता दें कि मुंबई में अब सिलिंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई है। जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 976 रुपए हो गई है।
इसके अलावा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपये से बढ़कर 965.50 रुपये हो गई है और लखनऊ में ग्राहकों को अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 987.5 रुपये चुकाने होंगे। पहले इसकी कीमत 938 रुपये थी। पटना में 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 1047.5 रुपये हो गई है।
अक्टूबर के बाद पहली बार एलपीजी सिलिंडर की कीमत बड़ाई गई है बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रही लड़ाई की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी उछाल देखने को मिला है। एक वक्त तो यह 139 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। अभी यह 118.50 डॉलर प्रति बैरल है।
तेल कम्पनियों ने पांच किलो वाले छोटू सिलिंडर और 19 किलो वाले कमर्सिअल गैस सिलिंडर की कीमत पहले ही बड़ा दी थी। इनमे एक मार्च के दिन बढ़ोतरी हुई थी। तब 19 किलो वाले सिलिंडर की कीमत में 105 रुपए का इजाफा हुआ था इसी के साथ छोटू सिलिंडर में भी 27 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।
ये भी पढ़े: महीने के अंदर आम लोगों के लिए खुल जाएगा प्रगति मैदान टनल