
बाबा रामदेव की पतंजलि कंपनी के बारे में तो आपको पता ही होगा. पतंजलि के उत्पादों ने मार्केट में एक अच्छा मुकाम हासिल किया है. बता दें कि बाब रामदेव की पतंजलि कंपनी जल्द ही चार नए IPO लाने की तैयारी कर रही है.
पतंजलि अगले हफ्ते अपने निवेशकों को डिविडेंड यानि की मुनाफे का हिस्सा बाटने जा रही है और इसकी घोषणा खुद बाबा रामदेव ने हाल ही में की है.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगले 5-7 साल में पतंजलि का कारोबार 1 लाख करोड़ के पार होगा. वही उन्होंने ये घोषणा भी की है कि आने वाले सालों में वह 5 लाख लोगों को रोजगार भी दिलाएंगे
जानकारी के अनुसार पंतजलि ने हाल ही में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था.
इसकी रिकार्ड तारीख 26 सितंबर 2022 को चुनी गई है. बताते चले कि पतंजलि फूड्स लिमिटेड के स्टॉक ने 52 हफ्तों का हाई लेवल टच किया है.
39250 फीसदी का धमाकेदार रिटर्न मिला
इसी वजह से पतंजलि का मार्केट कैपिटल 50 हज़ार करोड़ रूपये के लेवल को पार चुका है. स्टॉक के 52 वीक का हाई 1,415 रुपये है. फिलहाल पतंजलि के स्टॉक की परफॉर्मेंस ने सारे तोड़ दिए है.
तीन साल पहले जब कंपनी के स्टॉक की शरूआत हुई थी तब इसकी कीमत 3,54 रुपये थी जो बाद में बढ़ कर 1393 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया था.
सिर्फ तीन साल में ही निवेशकों को 39250 फीसदी का धमाकेदार रिर्टन मिला. बाबा रामदेव ने अंदाज़ा लगाया है कि आने वाले कुछ सालों में कंपनी का कारोबार ढाई गुना होकर एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है.
4 नए IPO लाएगी पतंजलि कंपनी
बाबा रामदेव ने हाल ही में हुई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा पतंजलि ग्रुप का मौजूदा कारोबार करीब 40,000 करोड़ रुपये का है वहीं आने वाले कुछ सालों में इसमें बढ़ोतरी होकर ये एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
रामदेव ने आगे कहा कि पतंजलि फूड्स (पहले रुचि सोया) शेयर बाजार में सूचीबद्ध हो चुकी है. अब चार सालों में 4 नए आईपीओ लाए जाएंगे. ये चार कंपनियां हैं पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि लाइफस्टाइल पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि वेलनेस.
ये भी पढ़ें: इस सरकारी बैंक के ग्राहकों की लगने वाली है लॉटरी, कल से उठा सकेंगे स्कीम का लाभ