
10 दिन बाद से अप्रैल का महीना शुरू होने जा रहा है और अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की भी शुरवात होती है आपको बता दें कि अप्रैल में छुट्टियों का भी भरमार है जानकारी के मुताबिक अगले महीने गुड़ी पाड़वा, अम्बेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्योहारों की वजह से 15 दिन बैंक बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि राजीव बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने बैंको के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है इस लिस्ट के अनुसार अगले महीने करीब 15 दिन तक बैंक बंद रहेंगे और इनमे साप्तहिक छुट्टियां भी शामिल रहेंगी।
RBI के द्वारा दी गई छुट्टिओं की लिस्ट के मुताबिक विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। बता दें ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।
अप्रैल में इस दिन बंद रहेंगे बैंक:
- 1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
- 2 अप्रैल – गुड़ी पाड़वा, उगाडी फेस्टिवल, नवरात्रि का पहला दिन , तेलुगू नववर्ष, सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई,
- हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद।
- 3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में भी बैंक बंद।
- 5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में भी बैंक बंद।
- 9 अप्रैल – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
- 10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद।
- 15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद।
- 16 अप्रैल – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में भी बैंक बंद,
- 17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में भी बैंक बंद।
- 23 अप्रैल – शनिवार “महीने का चौथा शनिवार”
- 24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में भी बैंक बंद।
इसके अलावा अप्रैल में 2 लॉन्ग वीकेंड भी पड़ रहे है जिसमे लोगों को अपना काम निपटने के लिए लम्बा इंतज़र करना पड़ सकता है.1 अप्रैल को शुक्रवार है और 2 अप्रैल को गुड़ी पाड़वा का त्योहार यानि महीने की शुरवात ही बैंक बंद से होगी।
ये भी पढ़े : New Hospitals in Delhi: दिल्ली में खुलने जा रहे है 7 नए अस्पताल, इतनी होगी बेड संख्या