बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक जल्द निपटा लें यह काम, नहीं तो बंद हो सकता है अकाउंट
बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहक है तो यह खबर आपके लिए है जानकारी के मुताबिक बैंक ने अपने ग्राहको से कहाँ कि वह जल्द से जल्द अपनी 'नो योर कस्टमर्स' (KYC) की प्रक्रिया को पूरा कर ले

अगर आप भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहक है तो यह खबर आपके लिए है जानकारी के मुताबिक बैंक ने अपने ग्राहको से कहाँ कि वह जल्द से जल्द अपनी ‘नो योर कस्टमर्स’ (KYC) की प्रक्रिया को पूरा कर ले नही तो ग्राहकों को परेशानी का सामना पड़ सकता है और उनके बैंक अकाउंट डीएक्टिवेट हो सकते है बैंक ने बताया कि बढ़ते फ्रॉड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके बताया कि 24 मार्च 2023 तक सभी ग्राहक सेंट्रल केवाईसी (CKYC) प्रोसेस को पूरा करले इसलिए बैंक की तरफ से ग्राहकों को नोटिस और SMS के जरिये सूचित किया जा रहा है और ऐसा नहीं करने वाले ग्राहकों का अकाउंट डीएक्टिवेट हो सकता है बैंक ने यह भी बताया कि जिन ग्राहकों को बैंक की तरफ से SMS या नोटिस भेजा गया है वह जल्द यह काम निपटा ले।
जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को पहले अलग-अलग कामों के लिए हर बार KYC करवानी पड़ती थी लेकिन अब सेंट्रल केवाईसी के बाद ग्राहकों को इसकी जरुरत नहीं पड़ती। पहले लाइफ इंश्योरेंस और डीमैट अकाउंट ओपन करवाने के लिए KYC करवानी पड़ती थी लेकिन अब सेंट्रल केवाईसी के बाद सभी कामों को आसानी से किया जा सकता है।
KYC अपडेट करने के लिए ग्राहकों को एड्रेस प्रूफ, फोटो, पैन, आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होता है और एक बार डाक्यूमेंट्स अपडेट होने के बाद बैंक जरुरत पड़ने पर आपके द्वारा किये गए डाटा से मिलान कर लेता है और सही पाए जाने पर आपका काम पूरा हो जाता है लेकिन अगर आपकी जानकारी मैच नहीं होती तो बैंक दुबारा डाक्यूमेंट्स की जाँच कर सकता है इस तरह अगर कोई फ्रॉड भी करना चाहे तो नहीं कर सकता।
यह भी पढ़ें: Coal Price: कोयले की कीमत पर आया अपडेट, जल्द बढ़ेंगे दाम