Bank of Baroda दे रहा है सस्ता माकन और दुकान खरीदने का मौका ऐसे करे अप्लाई
अगर आप सस्ता घर खरीदने का प्लान बना रहे है तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आपके लिए खास मौका लेकर आया है

अगर आप सस्ता घर खरीदने का प्लान बना रहे है तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आपके लिए खास मौका लेकर आया है। आपको बता दें कि बैंक की तरफ से मेगा ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आप भी 4 मार्च को ऑक्शन में बोली लगा सकते है।
जानकारी के मुताबिक इसमें आपको माकन, दुकान और एग्रीकल्चर लैंड के साथ सभी तरह की प्रॉपर्टी खरीदने का मौका मिलेगा। बैंक ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी भी दी है।
बता दें की बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने ट्वीट में एक फोटो डाला है, जिसमें लिखा है कि आप इस ई-ऑक्शन में घर, ऑफिस स्पेस, लैंड और प्लॉट, इंडस्ट्रीयल प्रापर्टी और फ्लैट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें ऑक्शन SARFAESI एक्ट के तहत किया जाएगा।
Sapno se aage badho and move into your dream property in just a few clicks. 4th March ko hone wale #BankofBaroda Mega e-Auction ke saath.
Know more https://t.co/Jeq8bKupcH#AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav pic.twitter.com/hmI4KI4kkV— Bank of Baroda (@bankofbaroda) March 1, 2022
जानकारी के मुताबिक बैंक की तरफ से किये जा रहे इस ऑक्शन में लोन की सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी। इस ऑक्शन की अधिक जानकारी पाने के लिए आप इसकी ऑफिशल लिंक http://bit.ly/MegaEAuctionMarch पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते।
आपको बता दें कि बहुत से लोग प्रॉपर्टी लेने के लिए बैंक से लोन लेते है लेकिन वो बाद में लोन नहीं चूका पाते फिर उन सब लोगों की जमीन और प्रॉपर्टी को बैंक दवारा कब्जे में ले लिया जाता है। इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है।
ये भी पढ़े: आप भी बनना चाहते हैं पेट्रोल पंप के मालिक तो ऐसे करें अप्लाई