
आज के समय में तकरीबन सभी के द्वारा क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है जिसके चलते अब RBI ने इन कार्ड के लिए 1 अक्टूबर से नियमों में बड़ा चेंज करने जा रहा है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है। जिसके चलते अब इन कार्ड पर 1 अक्टूबर से बैंकिंग सेक्टर से जुड़े बड़े नियम में बदलाव होने जा रहे है। RBI ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है और बताया है कि वह 1 तारीख से कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) नियम ला रहा है।
आसान भाषा में इसके बारे में जाने तो कि टोकनाइजेशन सिस्टम में बदलाव आने के बाद कार्डहोल्डर्स को ज्यादा सुविधाएं और सुरक्षा मिलेगी और जब भी कार्डहोल्डर्स पेमेंट करेंगे तो उनको एक अलग अनुभव में काफी सुधार आएगा।
इसी के साथ क्रेडिट-डेबिट कार्ड से जुडी धोखाधड़ी की कई खबरें सामने आ रही थी। लेकिन नए नियम के लागू होने के बाद ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन, पॉइंट ऑफ सेल (POS) या ऐप पर ट्रांजैक्शन करेंगे, तो सभी डिटेल इनक्रिप्टेड कोड में सेव हो जाएगी।
इसी के चलते अब कोई भी शख्स टोकन बैंक पर रिक्वेस्ट कर कार्ड को टोकन में बदल सकता है। कार्ड को टोकन करने के लिए कार्डधारक को कोई पैसे नहीं भरने होंगे। अगर आप अपने कार्ड को टोकन में बदल देंगे तो किसी भी शॉपिंग वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपके कार्ड की जानकारी को टोकन में सेव किया जा सकेगा।
ये भी पढ़े: दिल्ली में चाहिए फ्री बिजली तो ऐसे करे अप्लाई, वरना भरना होगा पूरा बिल