
देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। लेकिन बढ़ती महंगाई के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल सरकार ने एक बड़ा एलान किया है। इसके तहत अब हर घर यानी हर परिवार को 3 एलपीजी गैस सिलिंडर फ्री में मिलेंगे। कैबिनेट मीटिंग के दौरान सरकार ने ये फैसला लिया है।
बता दें कि गोवा सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में ही यह बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के तहत राज्य के हर परिवार को तीन एलपीजी गैस सिलिंडर फ्री में मिलेंगे। गोवा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार में ये वादा किया था। जिसके बाद कैबिनेट बैठक के दौरान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसकी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर भी दी है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने लिखा कि चुनाव के दौरान जो वादा घोषणा पत्र में लिखा गया था उसे सरकार ने पूरा करने का फैसला लिया है। इसके तहत अब राज्य के हर परिवार को साल के 3 LPG सिलिंडर फ्री में मिलेंगे।
यह भी पढ़े: रेलवे ने शुरू की खास सर्विस! अब बिना टेंशन आराम से सोए, नहीं छूटेगा स्टेशन