एक दिन की राहत के बाद फिरसे बड़ा पेट्रोल-डीज़ल का रेट, 10वी बार हुई बढ़ोतरी
आज फिरसे पेट्रोल-डीज़ल में बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह इन 12 दिनों में 10 वी बार है जब इनके रेट बढ़े है।

महंगाई के इस दौर में पेट्रोल – डीज़ल के रेट में अभी कोई रुकने की संभावना नहीं देखी जा रही है। आज फिरसे पेट्रोल – डीज़ल में बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह इन 12 दिनों में 10 वी बार है जब इनके रेट बढ़े है।
आज फिरसे पेट्रोल – डीज़ल के दाम बढ़ चुके है जहा सरकारी तेल कंपनियों ( OMCs ) ने इनके रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है । अब तक 1 लीटर के पेट्रोल के दाम इन 10 दिनों में 7.20 बढ़ चुके हैं। अगर बात करे शुक्रवार यानी कल तो पेट्रोल – डीज़ल में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी। लेकिन उसे पहले भी 80 पैसे सरकार द्वारा बढ़ाये गए थे।
बताया जा रहा है कि बढ़ोतरी का कारण शुक्रवार को ग्लोबल बाजार में गिरावट देखने से आयी है। इस सेशन में 2 साल बाद बड़ी गिरावट देखी गयी जहा ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क 102.37 डॉलर पर आ गया था । यह बंद हुआ 0.3 % कि गिरावट के साथ 104.39 डॉलर प्रति बैरल में । साथ ही 2020 के बाद पिछले एक हफ्ते में ब्रेट क्रूड में 13% की गिरावट देखी गयी है ।
रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई से अभी तो तेल के रेट में कोई भी ढिलाई नहीं देखने को मिल सकती क्योकि सारी मार्किट कि एनालिटिक रिसर्च का कहना है कि भारत में पेट्रोल – डीज़ल के दामों में अभी और 9 से 12 रूपये तक कि बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
पेट्रोल – डीज़ल के आज के रेट
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
---|---|---|
दिल्ली | 102.61 | 93.87 |
कोलकाता | 112.19 | 97.02 |
मुंबई | 117.57 | 101.79 |
चेन्नई | 108.21 | 98.28 |
यह भी पढ़े: Aaj Ka Hindu Panchang 2 April: नवरात्रि, हिंदू नववर्ष आज से आरंभ, जानें तिथि औैर राहुकाल