ट्रेंडिंगबिज़नेस

Bisleri का बड़ा फैसला, अब ये महिला होंगी कंपनी की नई मालिक!

ज्यादातर लोगों की पहली पंसद बिसलेरी देखी जाती है, ऐसे में अब बिसलेरी कंपनी से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है.

जब भी हम बाहर घुमने जाते है औऱ पानी की बोतल खरीदने की बारी आती है तो ज्यादातर लोगों की पहली पंसद बिसलेरी होती है, ये एक ऐसा नाम है जो ज्यादातर लोगों की जुबान पर आपको मिल ही जाएगा. ऐसे में अब बिसलेरी कंपनी से जुड़ी एक अहम जानकारी  सामने आई है.

सूत्रों के हवाले से खबर ये सामने आई है कि बिसलेरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब बोतलबंद पानी कंपनी की बॉस होंगी, जिसे उनके पिता द्वारा बनाया गया था. बता दें कि जयंती चौहान का अधिकांश बचपन मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में गुज़रा है.

अब आपको जयंती चौहान से जुड़ी कुछ अहम बातों की जानकारी देते हैं. हाई स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद जयंती चौहान Product Development की पढ़ाई करने के लिए लॉस एंजिल्स के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड मर्चेंडाइजिंग (FIDM) में चली गई थी, जिसके बाद जयंती ने इस्टिटूटो मारंगोनी मिलानो में फैशन स्टाइलिंग को आगे बढ़ाया. इसके अलावा उन्होंने लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से फैशन स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में भी योग्यता प्राप्त की है.

आपको बता दें कि मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार जयंती एंजेलो जॉर्ज के नेतृत्व वाली पेशेवर प्रबंधन टीम के साथ काम कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक 82 वर्षीय चौहान ने इस साल की शुरुआत में अनुमानित 7000 करोड़ रुपये में ब्रांड को टाटा समूह को बेचा था. देश के सबसे बड़े बोतलबंद पानी ब्रांड के साथ सौदा टाटा कंज्यूमर के जरिए “अनिर्णय” के कारण रद्द कर दिया गया था.

Accherishteyये भी पढ़ें: राशन कार्ड रखने वालों की होने वाली है बल्ले-बल्ले, अब मिलेगा ज्यादा अनाज!

Afreen Khan

आफरीन खान तेज़ तर्रार न्यूज़ में बतौर पत्रकार काम कर रही है और इनका मानना है कि पत्रकारिता की एक खासियत है कि वह कभी खामोश नहीं रहती ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button