बिज़नेस

JIO और Airtel दोनों दे रहे हैं सस्ते और किफायती 1 GB प्रतिदिन वाले प्लान

अगर आपको सस्ती कीमत में कॉलिंग और डेटा वाले प्लान चाहिए, तो यह खबर आपके लिए है। यह कंपनी किफायती कीमत में आपको ऐसे प्लान देती है।

अगर आपको सस्ती कीमत में कॉलिंग और डेटा वाले प्लान चाहिए, तो यह खबर आपके लिए है। जिओ और एयरटेल दोनों ही कंपनी किफायती कीमत में आपको ऐसे प्लान देती है। दोनों कंपनियां एक से लेकर तीन GB डेटा के कई अलग-अलग प्लान दिए है। बता दें कि आज के आर्टिकल में हम जिओ और एयरटेल के 1 GB प्लान के बारे में बताएंगे।

आपको बता दें कि जिओ के पास 1 GB वाले तीन प्लान मौजूद है। यह 149,179, और 209 रूपये के है। इसमें 149 रूपये वाले प्लान 20 दिन के लिए रोजाना 1 GB डेटा, 100 मैसेज प्रतिदिन, और जिओ ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इसके साथ 179 रूपये में आपको 24 दिन के वैलिडिटी के साथ आता है। वही 209 रूपये में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

अब बात कर लेते है एयरटेल की, एयरटेल के पास भी 1 GB प्रतिदिन वाले कई प्लान है। शुरुवात में बात करते है 209 रूपये वाले प्लान की। यह प्लान 21 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें प्रतिदिन 1 GB डेटा और 100 SMS मिलता है। दूसरा 239 रूपये का प्लान, इसमें 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके बात 265 रूपये में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको Wynk Music एक्सेस के साथ Amazon Prime Video मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल भी मिलता है।
Tez Tarrar App

यह भी पढ़े: दिल्ली और नोएडा की सड़को पर अब रखे Speed Limit का ध्यान, जानिए नए नियम

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button