
आज देश का बजट लोगों के सामने आया है जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को केंद्रीय बजट पेश कर दिया है। ऐसे में एक खबर सामने आयी है जहां इस बार के बजट में वित्त मंत्री की ओर से कई अहम ऐलान किए गए हैं जहां सिगरेट का सेवन करने वाले लोगों को इस बार के बजट में झटका लगा है क्योकि सरकार ने सिगरेट पर बड़ा वार किया है और सिगरेट पर थोड़ा टैक्स बढ़ाए जाने का ऐलान किया गया है जिससे सिगरेट की कीमते बढ़ जाएगी और सिगरेट महंगी होने वाली है।
बता दें कि अब सिगरेट पीने वालो को बड़ा झटका लगने वाला है क्योकि वित्त मंत्री द्वारा बजट में सिगरेट पर टैक्स में 16 फीसदी के इजाफे का ऐलान कर दिया है। ऐसे में इस ऐलान के बाद विशेषज्ञों ने दावा किया है कि सभी तम्बाकू वस्तुओं पर अब टैक्स में पर्याप्त वृद्धि होने वाली है। साथ ही मजबूत कानून न केवल नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करके मानव पूंजी से सर्वोत्तम लाभ दिलाया जायेगा बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के दृष्टिकोण को प्राप्त करने में भी बहुत ज्यादा मदद कि जाएगी।
टैक्स
हालाँकि, देखा जाये तो भारत में तम्बाकू की खपत के कारण स्वास्थ्य देखभाल का बोझ सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 1.04 प्रतिशत है और इसी के कारण बहुत से लोगों को गरीबी का सामना भी करना पड़ रहा है। ऐसे में विशेषज्ञों के अनुसार, राजस्व उत्पन्न करने के लिए तंबाकू पर टैक्स लगाना एक बहुत प्रभावी उपकरण साबित हो सकता है क्योंकि उत्पाद Elastic प्रकृति का है। वही हाई टैक्स का सरकार की रेवेनुए इनकम पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।
ये भी पढ़े: गाड़ियों के लिए फिर से बदला गया है नंबर प्लेट सिस्टम, लगाई जाएगी Toll Plate