दिल्लीबिज़नेस

DDA के 18,000 फ्लैट्स पर मिल रहा है बम्पर ऑफर, जल्द करे आवेदन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) के तहत अगर आप फ्लैट (DDA Flats) खरीदना चाहते हैं

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) के तहत अगर आप फ्लैट (DDA Flats) खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अभी अच्छा मौका है। आपको बता दें कि डीडीए ने पिछले साल दिसंबर महीने में 18,000 से अधिक फ्लैट्स एके साथ नई आवास योजना की शुरवात की थी।

जानकारी के मुताबिक इन फ्लैट्स के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 10 मार्च कर दी गई है इससे पहले की आखरी तारीख सात फरवरी थी। आपको बता दें कि यह वो फलॉस है जो पुराणी आवास योजनाओं में नहीं बिक पाए थे।

डीडीए ने बताया कि इन फ्लैट्स की बिक्री रियाती दामों पर की जा रही है। जसोला में एचआईजी श्रेणी के एक सबसे महंगे फ्लैट की कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है। डीडीए ने यह भी बताया कि इस स्कीम में 18,335 फ्लैट द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला सहित अन्य स्थानों पर हैं। DDA के अधिकारी ने कहा कि यह स्कीम केवल ऑनलाइन जारी की गई है।

जानकारी के अनुसार इस स्कीम में एचआईजी श्रेणी के 205 फ्लैट, एमआईजी श्रेणी के 976 फ्लैट, एलआईजी श्रेणी के 11,452 फ्लैट और ईडब्ल्यूएस/जनता फ्लैट श्रेणी के 5,702 फ्लैट हैं।

ग्राहक इन लोकेशंस पर फ्लैट्स पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्राधिकरण की इस स्कीम में ग्राहकों को पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत सब्सिडी का भी फायदा मिलेगा। इस स्कीम की अधिक जानकारी पाने के लिए ग्राहक DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और पते आदि की जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

दिल्ली विकास प्राधिकरण के अनुसार, 2BHK फ्लैट्स वसंत कुंज में उपलब्ध हैं, जबकि मीडियम इनकम ग्रुप के लिए 2BHK फ्लैट द्वारका, नरेला और रोहिणी में हैं, इसकी संख्या 976 है। लो इनकम ग्रुप के लिए 11,452 1BHK फ्लैट और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5,702 फ्लैट इस स्कीम में हैं।

डीडीए ने बताया कि वसंत कुंज, जसोला, पश्चिम विहार और द्वारका में 202 हाई इनकम ग्रुप के 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 81 लाख रुपये से लेकर 2.1 करोड़ रुपये तक है।

Madhavgarh Farms

ये भी पढ़े: एयर इंडिया यूक्रेन में फँसे 219 नागरिकों को वापस लेकर आई

Jagjeet Singh

जगजीत सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे हैं। इन्होंने टेक्निकल, विश्व और एजुकेशन से सम्बंधित लेखो को अपने लेखन में प्रकाशित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button