बिज़नेस

500 रूपये में खरीदे दमदार कूलर, गर्मियों में लीजिए ठंडी हवा का मजा

गर्मी के मौसम में हर कोई चाहता है कि गर्मी से छुटकारा पाया जाए, जिसके चलते अब 500 रूपये के अंदर भी आप घर में एक कूलर ला सकते है।

गर्मी के मौसम में हर कोई चाहता है कि गर्मी से छुटकारा पाया जाए जिसके लिए लोग AC, कूलर जैसी चीज़ो का इस्तेमाल करते है और यह चीज़े बहुत बड़े रेट पर मिलती है । लेकिन अब 500 रूपये के अंदर भी आप घर में एक कूलर ला सकते है। जानिए कैसे

Feltron 100 Ltr. Desert Air Cooler:

गर्मी अगर आप कूलर लेने कि सोच रहे है तो Feltron Air Cooler:सबसे बढ़िया उपाय है। वैसे इसकी कीमत 16,140 रुपए कि है लेकिन आप इसको Flipkart ऐप के जरिये EMI द्वारा 560 में खरीद सकते है। साथ ही आपको इस कूलर के खरीदने पर एक साल कि वारंटी भी मिलेगी। इसकी क्षमता कि बात करे तो यह 100 लीटर तक पानी भर सकता है और अगले 24 घंटे तक कूलर बिना रुके काम कर सकता है।

Orient Electric 65 Ltr. Desert Air-Cooler:

ओरिएंट कंपनी के Air Cooler सबसे ज्यादा माने जातें है क्योकि यह सालों साल चलते है । इनके कूलर से AC से भी ज्यादा हवा आती है जो आपके रूम को ठंडा कर सकती है। इतना ही नहीं इन कूलर्स में इंस्टेंट कूलिंग के लिए आइस ट्रे तथा एंटीबैक्टिरियल टैंक भी दिया जाता है ताकि मक्खी-मच्छरों से सुरक्षित रहें। इसकी स्टोरेज कि कैपेसिटी 65 लीटर ही है और यह आप 12,699 रुपए कि कीमत में खरीद सकते है। लेकिन इसमें एक ऑफर है कि अगर आप इसको HDFC Credit Card से खरीदेंगे तो आप इसे 616 रुपए की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Symphony 125 Ltr. Desert Air Cooler:

इस कंपनी के कूलर आपको 125 लीटर में मिलते है जिसकी कीमत 21,990 रुपए हैं। लेकिन आप इससे ऑनलाइन सिर्फ 19,490 रुपए में ही खरीद सकते है, और अगर आपको बजट कि दिक्कत है तो इसको Flipkart पर 945 रुपए की मासिक किस्तों पर भी खरीद सकते हैं। इसके वजन कि बात करे तो यह ज्यादा भारी नहीं है जिसकी वजह से यह एक जगह से दूसरी जगह आसानी से लेजाया जा सकता है।

Crompton 100 Ltr Desert Air Cooler:

इनके कूलर्स में आपको शानदार Cooling पावर मिलेगी जिससे आपका पूरा कमरा चाँद मिंटो में ठंडा हो जायेगा। यह कूलर 3 कलर में मिलता है सफेद, काले और ग्रे कलर। इसकी कीमत 13,999 रुपए लेकिन एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है जिसमें आप 1500 रूपये बचा सकते हैं। यह कूलर 100 लीटर कैपेसिटी के साथ उपलब्ध होगा।

Hindware 100 Ltr. Desert Air-Cooler:

यह कंपनी के कूलर 14,190 रुपए की कीमत में उपलब्ध है और यह बहुत शानदार तरीके से पूरी जगह को ठंडा कर देते है। अगर आप इसे Flipkart पर खरीदते हैं तो यह आपको 11,649 रुपए की कीमत में मिल जाएगा। यही नहीं, आप इसे AXIS बैंक के क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 404 रुपए की मासिक किस्त पर भी खरीद सकते हैं।

Tax Partner
ये भी पढ़े: जींस में क्यों होती है छोटी पॉकेट? वजह कर देगी हैरान

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button