क्या ट्रेन में पालतू डॉगी को साथ ले जा सकते हैं? जानें रेलवे के ये खास नियम
देश में बहुत सारे लोगों को कुत्ते पालने का शौक है. वह उन्हें अपने घर के मेंबर के जैसे ही रखते हैं. उसको परेशानी तब होती है, जब वह ट्रेन से

देश में बहुत सारे लोगों को कुत्ते पालने का शौक है. वह उन्हें अपने घर के मेंबर के जैसे ही रखते हैं. उसको परेशानी तब होती है, जब वह ट्रेन से कहीं बाहर घूमने का प्लान करते है। क्योंकि, उन्हें समझ नहीं आता कि वह अपने डॉगी को किसके पास छोड़कर जाएं. यदि साथ लेकर जाना भी चाहें तो ट्रेन के क्या नियम हैं. अगर आपको भी अपने डॉगी को ट्रेन में लेकर जाना हैं तो यह खबर आपके लिए है:
इस तरह साथ ले जा सकते हैं डॉगी:
रेलवे के नियमों के अनुसार, आप ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच में डॉगी को साथ लेकर जा सकते हैं. साथ इसके लिए आपको 2 बर्थ या 4 बर्थ वाले कूपे को पूरा बुक करवाना पड़ेगा. बाकि किइस भी कोच में डॉगी को लेकर जाने की अनुमति नहीं है। राजधानी और शताब्दी के SLR Coach में भी कुत्तों की बुकिंग नहीं की जाती.
डॉग बॉक्स में करवाना होता है पैक:
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, केवल उन्हीं ट्रेनों में कुत्तों के लिए बुकिंग की जाती है, जिनमें फर्स्ट क्लास और एसी फर्स्ट क्लास के डिब्बे जुड़े होते हैं. एक्सप्रेस और माल गाड़ि के एसएलआर कोच में आप डॉग को बॉक्स में रख अपने कुत्तों को साथ ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस