
देश में तकरीबन सभी लोग ट्रैन से सफर करते है। ऐसे में बहुत से लोग होते है जिन्हे कुत्ते पालने का शौक होता है। इसीलिए वे उन्हें अपने घर के मेंबर की तरह ही ट्रीट करते हैं। वही इन सबके बीच दिक्कत तब हो जाती है जब वे ट्रेन से कहीं बाहर घूमने जा रहे होते हैं और उन्हें समझ नहीं आता कि अपने पालतू डॉगी को किसके सहारे घर छोड़कर जाएं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप ट्रैन में अपने साथ पालतू कुत्ते को ले जा सकते है। आज हम आपको बताने जा रह है इससे जुड़े रेलवे नियमों के बारे में।
बता दें कि रेलवे नियमों के मुताबिक अगर आपको अपना डॉगी साथ में लेजाना है तो आप ट्रेन के फर्स्ट क्लास AC कोच में अपने पालतू कुत्ते (Carry Pet in Train) को साथ ले जा सकते हैं। लेकिन नियम के अनुसार इसके लिए आपको 2 बर्थ या 4 बर्थ वाले कोच को ही पूरा बुक करवाना अनिवार्य होगा।
वही दूसरी तरफ सेकंड क्लास, AC चेयर कार और एसी 3 स्लीपर क्लास में पालतू डॉगी को अपने साथ ले जाने की प्रमीशन बिलकुल नहीं है। वही दो ट्रैन राजधानी और शताब्दी के SLR Coach में भी कुत्तों की बुकिंग पर बिलकुल ही प्रतिबंध है।
डॉग बॉक्स में करवाना होता है पैक
हालाँकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक केवल उन्हीं ट्रेनों में कुत्तों (Carry Pet in Train) को ले जाने की इजाजत या बुकिंग की जाती है, जिनमें फर्स्ट क्लास या AC फर्स्ट क्लास के डिब्बे लगे होते हैं। लेकिन एक्सप्रेस या मेल गाड़ियों के SLR Coach में आप आपको डॉग बॉक्स में रखकर अपने पालतू कुत्तों को साथ ले जाने कि अनुमति होती है और इसके लिए आपको कुत्ते को डॉग बॉक्स में रखकर ही सेकंड क्लास लगेज और ब्रेक वैन में भी पूरी तरह बिना किसी रोक टोक के लेजा सकते है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण