Cardless Cash Withdrawal: अब आप बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकाल पाएंगे, जानिए कैसे
अगर आप अभी भी डेबिट कार्ड के जरिए पैसे निकालते है, तो अब बिना कार्ड के आप सारे बैंको से पैसे निकलवा पाएंगे। जानिए पूरा प्रोसेस

एक वक्त था, जब एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको एटीएम कार्ड की ज़रूरत पड़ती थी। लेकिन अब जैसे-जैसे देश डिजिटल की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे एटीएम से पैसे निकलने का तरीका भी बदल रहा है। बता दें कि अगर आप अभी भी डेबिट कार्ड से पैसे निकालते है, तो जान लीजिए कैसे आप कार्ड के बिना पैसे निकाल पाएंगे। अब डिजिटल इंडिया के साथ आप भी अपने आप को अपग्रेड कर लीजिए।
बता दें कि पहले कुछ बैंक में बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलवाने का सिलसिला जारी था। लेकिन अब RBI ने इसका दायरा बढ़ा दिया है। इसके तहत अब आप सारे बैंको से UPI के जरिए पैसे निकलवा पाएंगे।
बिना एटीएम कार्ड के जरिए ऐसे निकाले पैसे –
- एटीएम पर जाइए ओर बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनिए।
- जिसके बाद आपको UPI के जरिए पहचान देने का विकल्प मिलेगा।
- अपने मोबाइल से UPI ऐप खोले और QR कोड को स्कैन करे।
- UPI के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और फिर आप पैसे निकाल पाएंगे।
- इस स्टेप के बाद आपको जितने पैसे निकालने हो, उतना अमाउंट डाले और पैसे निकल ले।
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास कहते है कि बिना कार्ड से एटीएम से पसे निकालने की सुविधा काफी असरदार है। बिना कार्ड से कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही साथ आपको कार्ड रखने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बिना कार्ड आप अपने स्मार्ट फ़ोन से कॅश निकलवा सकते है।
ये भी पढ़े: LIC Policy: LIC दे रहा हैं 233 रूपये में मालामाल बनने का मौका, जानें कैसे