
क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में वैश्विक उछाल के बीच, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है कि वह जल्द ही राज्य द्वारा जारी क्रिप्टोकरेंसी पर फैसला करेंगे लेकिन सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगा देंगे।
VHP नेता गिरीश भारद्वाज को 10 नवंबर को लिखे एक पत्र में, केंद्रीय उप निदेशक (मुद्रा) संजू यादव ने पुष्टि की है कि सभी निजी क्रिप्टोकरेंसी को अभी भी भारत में कानूनी निविदा या सिक्का नहीं माना जाता है, लेकिन सरकार भारत में एक आधिकारिक डिजिटल मुद्रा पेश कर सकती है।
With reference to our letter addressed to Hon'ble Home Minister @AmitShah and Finance Ministry to ban Cryptocurrency, we have received response that all virtual currencies, except those issued by State is prohibited. pic.twitter.com/Z2QLjppdpH
— Girish Bharadwaj (@Girishvhp) November 15, 2021
VHP नेता ने आतंकवाद, ड्रग्स और अन्य ‘राष्ट्र विरोधी गतिविधियों’ के लिए इसके इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए सभी क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
ये भी पढ़े: दिल्ली में ससुराल वालों के जुल्मों से तंग आकर बहू ने की खुदखुशी