बिज़नेस

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी सौगात, DA Hike समेत हो सकते हैं ये 3 ऐलान!

सितम्बर का महीना केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बेहद ख़ास होने वाला है। त्योहारों का सीजन आने से पहले ही महंगाई भत्ते में इजाफा और

सितम्बर का महीना केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बेहद ख़ास होने वाला है। त्योहारों का सीजन आने से पहले ही महंगाई भत्ते में इजाफा और उसी के साथ बकाया एरियर और फिटमेंट फैक्टर पर भी बड़ा ऐलान होने की आशंका लग रही है। यदि ऐसा होगा तो केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

जानें कितनी फीसदी की उम्मीद:

सुचना के अनुसार, सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के मेहंगाई भाते में 4 फीसदी का इजाफ़ा कर सकती है। पहले जुलाई के अंत में DA में वृद्धि का निर्णय लिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब सितंबर में नवरात्र के समय पर कर्मचारियों को DA Hike का जबरदस्त तोहफा मिल सकता है।

आपको बता दें की, 4 फीसदी का इजाफ़ा होने पर, मेहंगाई भत्ता 34 फीसदी से 38 फीसदी हो जाएगा। सरकार मेहंगाई को देखते हुए डीए तय करती है। जिससे कर्मचारियों की लाइफस्टाइल पर किसी प्रकर से प्रभावित न हो। इससे देश के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा।

बकाया एरियर पर फैसला संभव:

अगर हम केंद्रीय कर्मचारियों के दूसरे तोहफर की बात करे तो, तो यह तोहफा बेहद समय से अटका हुआ है, जिसका एलान अब सेफ्टेम में हो सकता है। कोविड के चलते सरकार ने इसे होल्ड पर डाल दिया था। जिसकी वजह से सभी अपने भुगतान की लगतार मांग कर रहे थे, यदि सरकार इस भुगतान की घोषणा करे तो, कर्मचारी की सैलरी में मोटी रकम जुड़ जाएगी।

फिटमेंट फैक्टर भी हो सकता है एलान:

इसी के साथ-साथ कर्मचारियों का बेसिक वेतन भी तय करती है। इसका सैलरी में एहम रोले होता है। इसके कारन कर्मचारियों की सैलरी में ढाई गुना से ज्यादा बढ़ोतरी होती है। 2016 में फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी हुई थी।
Insta loan services

यह भी पढ़े: पूरे दिल्ली में मात्र इन जगहों पर मिलेगी शराब, पुराना नियम होगा फिर लागू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button