Coal Price: कोयले की कीमत पर आया अपडेट, जल्द बढ़ेंगे दाम
जैसा की आपको पता है कि महंगाई बढ़ती जा रही है और हर दिन किसी न किसी चीजें के दाम भी बढ़ रहे है लेकिन अब कोयले को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है

जैसा की आपको पता है कि महंगाई बढ़ती जा रही है और हर दिन किसी न किसी चीजें के दाम भी बढ़ रहे है लेकिन अब कोयले को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है बता दें कि कोयले की कीमतों में भी इजाफा होने के संकेत मिल रहे है कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के चैयरमेन ने बताया कि कोयले के दाम जल्द ही बढ़ाये जा सकते है।
अग्रवाल ने भरोसा जताया कि कम्पनी 2025 या 2026 तक एक अरब टन का उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी और उन्होंने यह भी बताया कि सारी परिस्तिथियाँ कोयले के दाम बढ़ाने के पक्ष में है बीते पांच वर्षों में दाम नहीं बढ़े। आपको बता दें कि अग्रवाल ने कोयले के दाम न बढ़ाये जाने पर होने वाली दिक्कतों के बारे में भी बताया उन्होंने बताया कि कोयले का दाम न बढ़ाने पर काफी दिक्कत हो जाएगी।
इसके अलावा एक अरब टन के उत्पादन के लक्ष्ये के बारे में बताया कि इसे हम 2025 या 26 तक हासिल कर लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कम्पनी कोयला उत्पादन को 2.5-3 करोड़ टन से बढ़ाकर 2030 तक 10 करोड़ टन करना चाहती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मिले महिला के शव के टुकड़े मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस लेगी ये एक्शन