देशबिज़नेस

Delhi-NCR के दुकानदारों की मांग, शराब पर होनी चाहिए बराबर Excise Duty

दिल्ली ने हाल ही में अपनी एक्साइज ड्यूटी में बदलाव किया था। इसपर दिल्ली ncr दुकानदारों का कहना है कि हमें नुकसान हो रहा है।

दिल्ली ने हाल ही में अपनी एक्साइज ड्यूटी में बदलाव किया था। इसके तहत सरकार ने दुकानदारों को शराब पर डिस्काउंट देने की अनुमति दी थी। इसके अलावा एक पर एक फ्री शराब ऑफर चलाने की भी अनुमति दे दी थी।

बता दें कि इस पॉलिसी के खिलाफ अब नोएडा और गाज़ियाबाद के दुकानदारों ने यूपी सरकार से गुहार लगाई है। दुकानदारों का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में शराब की दाम सामान होने चाहिए।

दुकानदारों का कहना है कि उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। दिल्ली में सस्ती शराब मिलने के कारण NCR के लोग भी दिल्ली से शराब लेना पसंद करते है। इसी कारण एनसीआर में शराब की दुकानदारों को खासा नुकसान हो रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, 100 पाइपर्स की 750 मिली की बोतल असाधारण मिश्रित माल्ट स्कॉच स्कॉच व्हिस्की यूपी में 2200 रूपये में मिलती है। वही ये व्हिस्की एक पर एक फ्री ऑफर पर 1970 रूपये में मिलती है। ऐसा ही बाकि शराब के साथ हो रहा है। जो शराब यूपी में ज्यादा पैसों की मिलती है वे दिल्ली में सस्ती मिलती है। इसी कारण एनसीआर के लोग दिल्ली से शराब खरीदना पसद करते है क्युकि इससे उनके पैसे बचते है।

Vishalgarh Farms
यह भी पढ़े: दिल्ली में यमुना नदी पर बन रहा है नया ब्रिज, 2023 से चलेगी ट्रेनें 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button