DMRC को मिल सकता है मुंबई मेट्रो की नई लाइन के संचालन का जिम्मा
मेट्रो परिचालन की विशेषज्ञता और योग्यता के साथ-साथ सबसे कम बोली लगाने की वजह से डीएमआरसी को यह काम मिलने की उम्मीद और अधिक बढ़ गई है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की मेट्रो में भी एक अहम जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद है। मुंबई मेट्रो की नवनिर्मित लाइन – 3 के संचालन और रखरखाव के लिए टेंडर प्रक्रिया में डीएमआरसी ने भी हिस्सा लिया था और अब वह सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी के रूप में उभरी है। मेट्रो परिचालन की विशेषज्ञता और योग्यता के साथ-साथ सबसे कम बोली लगाने की वजह से डीएमआरसी को यह काम मिलने की उम्मीद और अधिक बढ़ गई है। अगर डीएमआरसी को अगर यह कॉन्ट्रैक्ट हासिल हो जाता है, तो वह फिर अगले दस वर्ष तक मुंबई मेट्रो की लाइन – 3 के परिचालन और साथ ही रखरखाव का भी जिम्मा संभालेगी।
बता दे की डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने इस मामले में गुरुवार को बताया कि आरे से कफ परेड के दौरान मुंबई मेट्रो की तीसरी लाइन कुल 33.5 किमी लंबी है, जिस पर कुल 27 नए मेट्रो स्टेशंस बनाए गए हैं। और आपको बता दे की यह लाइन शहर के दक्षिणी हिस्से को उत्तरी हिस्से से सीधे कनेक्ट करेगी।
इस अनुबंध के तहत मुख्य रूप से जो जिम्मेदारियां दी जाएंगी, उनमें मेट्रो रेल परिचालन और सुरक्षा प्रबंधन सबसे प्रमुख है। इसके अलावा रेवेन्यू कलेक्शन, स्टाफ की हायरिंग, टिकट सेल्स मैनेजमेंट, मेट्रो संपत्तियों का रखरखाव, स्टेशंस और साथ ही बिल्डिंगों में छोटे सिविल रिपेयरिंग वर्क, ट्रेनिंग और इसके साथ समयबद्ध तरह से उनके अंदर क्षमता व दक्षता विकसित करना, मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े कामों में सहायता जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी शामिल हैं। इसके अलावा हाउसकीपिंग, सिक्योरिटी, पार्किंग, हॉर्टिकल्चर, कॉल सेंटर जैसे कामों के लिए जिन कर्मचारियों को हायर करके ट्रेंड किया जाएगा और फिर उनसे जुड़े सभी अनुबंधों का भी प्रबंधन भी करना होगा।
अनुज दयाल के मुताबिक, दिल्ली की तरह मुंबई भी एक बेहद घनी आबादी वाला शहर है और वहां भी वैसी ही शहरी चुनौतियां हैं, जैसी दिल्ली में हैं और ऐसे में दिल्ली-एनसीआर (DELHI NCR) में पूरे भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क के सफलता पूर्वक परिचालन, प्रबंधन और साथ ही रखरखाव के अपने व्यापक अनुभव के जरिए (DMRC) फिर मुंबई मेट्रो के परिचालन में भी व्यापक और साथ ही उचित सहायता प्रदान कर सकेगी।
ये भी पढ़े: आवारा कुत्तों ने 11 वर्षीय बच्चे को नोंच-नोंच कर मौत के घाट उतारा, जानिए पूरा मामला