बिज़नेस
क्या आप जानते है टिकट में लिखे इन 5 डिजिट के नंबर का मतलब?
देशभर में बहुत से लोग ट्रैन में सफर करते है लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि टिकट पर मौजूद 5 डिजिट का क्या मतलब होता है

देशभर में बहुत से लोग ट्रैन में सफर करते है लेकिन बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि टिकट पर मौजूद 5 डिजिट के नंबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। जानिए पूरी खबर
बता दें कि ट्रैन में सफर करते हुए आप टिकट जरूर खरीदते होंगे, उसमे 5 डिजिट मौजीद होती है जो आपको बहुत सी जानकारिया देता है। यह आपको बताता है कि आप कहां जा रहे हैं और कहां से आ रहे हैं। यह नंबर आपके ट्रेन की स्थिति और कैटेगरी भी बताता है। जैसे कोई भी ट्रैन होती है तो उसका एक नंबर होता है, ये डिजिट 0 से लेकर 9 तक के हो सकते हैं। 0 का मतलब इसमें होता है कि वह स्पेशल ट्रैन है।
1 से 4 तक डिजिट का मतलब
- अगर पहला डिजिट 1 है यानी यह ट्रेन लंबी दूरी तक जाती है। साथ ही यह ट्रेन राजधानी, शताब्दी, जन साधारण, संपर्क क्रांति, गरीब रथ, दूरंतो होगी।
- पहला डिजिट 2 है यानी यह ट्रेन लंबी दूरी की है। 1 और 2 दोनों ही डिजिट की ट्रेनें एक ही कैटोगरी में देखे जाते हैं।
- 3 डिजिट है तो यह ट्रेन कोलकाता सब अरबन ट्रेन है।
- अगर पहला 4 डिजिट है तो यह नई दिल्ली, चेन्नई, सिकंदराबाद और अन्य मेट्रो सिटी की सब अरबन ट्रेन है।
5 से 9 तक डिजिट का मतलब
- 5 अगर पहला डिजिट है तो यह सवारी गाड़ी है।
- 6 अगर पहला डिजिट है तो ये मेमू ट्रेन है।
- 7 अगर पहला डिजिट है तो यह डेमू ट्रेन है।
- 8 अगर पहला डिजिट है तो यह आरक्षित ट्रेन है।
- 9 अगर पहला डिजिट है तो यह मुंबई की सब अरबन ट्रेन है।
ये भी पढ़े: जल्द बनने जा रहा है 594 KM लंबा गंगा एक्सप्रेसवे, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी