पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के चलते वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, जानिए पूरी खबर
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब हर 15 दिन में कच्चा तेल, डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन (ATF) पर लगाए गए नए टैक्स की जांच करेगी

देश में बढ़ती महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है जहां तकरीबन सभी चीज़े खरीदने पर आम आदमी की जेब खाली हो रही है। इसी के चलते केंद्र से एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देख कर वित्त मंत्री द्वारा कुछ फैसले लिए गए है। जानिए पूरी खबर
बता दें की पूरे देश में महंगाई का दौर चल रहा है जहां पेट्रोल, डीज़ल, सब्ज़ी आदि के दाम बड़े है जो आम आदमी को परेशान कर रहे है। इसी को लेकर देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया है जिसमे उन्होंने बताया है की अब हर 15 दिन में कच्चा तेल, डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन (ATF) पर लगाए गए नए टैक्स की जांच करेगी। यह इसलिए किया गया गया है क्योकि अंतरराष्ट्रीय कीमतों को ध्यान में रखते हुए टैक्स की समीक्षा हर पक्ष की जाएगी।
हालाँकि, इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘हम निर्यात को हतोत्साहित नहीं करना चाहते लेकिन घरेलू स्तर पर उसकी उपलब्धता बढ़ाना चाहते हैं।’ अगर तेल उपलब्ध नहीं होगा और निर्यात अप्रत्याशित लाभ के साथ होता रहेगा तो उसमें से कम-से-कम कुछ हिस्सा अपने नागरिकों के लिए भी रखने की जरूरत होगी।’
एक्सपोर्ट टैक्स
सरकार द्वारा पहले भी पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन के एक्सपोर्ट पर टैक्स लगाने की घोषणा भी की जिसमे 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल के एक्सपोर्ट पर 13 रुपये प्रति लीटर की दर से कर लगाया गया है जो की एक जुलाई से प्रभाव में आ गया है।
ये भी पढ़े: दिल्ली में शुरू हुआ नया अंडर ब्रिज, 5 इलाको में जाने के लिए 4 लेन होगी सड़क