बिज़नेस

गिर गए खाने के तेल के दाम! इतना सस्ता हुआ तेल, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

खाद्य तेल ब्रांड ‘धारा’ की बिक्री करने वाली मदर डेयरी द्वारा इस तेल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा कर चुके है

देश में सभी लोग तेल का इस्तेमाल खाने के लिए करते है और उनके लिए अच्छी खबर अब सामने आयी है जहां खाने वाले तेल की कीमतों (edible oil price today) में अब बड़ी गिरावट हो गयी है जिसमे आज तेल की कीमतों में 10 रुपये की कटौती हो गई है।

बता दें कि अब से आपको खाने वाले तेल में 10 रुपये सस्ता मिलेगा और खाद्य तेल ब्रांड ‘धारा’ की बिक्री करने वाली मदर डेयरी द्वारा इस तेल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा कंपनी कर चुके है और बताया गया है कि अगले हफ्ते से इनकी नई कीमतों वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाने वाली है।

अब देखा जाए तो मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में इस बारे में बताया कि धारा खाद्य तेल के सभी संस्करणों के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में अब से 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जा चुकी है और यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों के दाम गिरने और उनके साथ ही घरेलू स्तर पर सरसों जैसी oilseed फसलों की उपलब्धता में सुधार को देखते के बाद ये कदम उठाया गया है।

चेक करें लेटेस्ट रेट्स

हालाँकि, प्रवक्ता द्वारा बताया कि धारा ब्रांड के खाद्य तेल नई MRP के साथ अगले सप्ताह तक खुले बाजार में मिलने लग जायेंगे और दाम में भी कटौती के बाद धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल अब 200 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मार्किट में आ जायेगा। वही इसी तरह धारा कच्ची घानी सरसों तेल की MRP 160 रुपये प्रति लीटर और धारा सरसों तेल कि MRP 158 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button