
जैसा की आप को पता है की ट्विटर में छंटनी की खबरे लगातार आ रही है ट्विटर में छंटनी को लेकर एलन मस्क ने कहा है कि यह दुख की बात है कि हमारे पास और कोई विकल्प नहीं बचा है क्योंकि कंपनी को हर दिन चार मिलियन डॉलर (32.78 करोड़ रुपये) का नुकसान लगातार हो रहा है। और जिन लोगों को निकाला गया है उन्हें कंपनी की ओर से तीन महीनों के वेतन के बराबर भुगतान भी किया जा रहा है।
ट्विटर की कमान संभालने के एक हफ्ते के भीतर ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से बड़े पैमाने पर काफी लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है। ट्विटर छंटनी की चपेट में दुनियाभर के काफी कर्मचारी आ रहे हैं। और जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया है उन्हें कंपनी की और से मुआवजे के रूप में कितना मुआवजा दे रही है ट्विटर के बने नए मुखिया एलन मस्क ने खुद ही इस बात को ट्वीट कर इस पर स्थिति स्पष्ट की है।
जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकला गया है उन्हें कितना मुआवजा मिल रहा है?
बता दें कि सेवेरेंस पे उस राशि को कहा जाता है जो कंपनी की ओर से अपने कर्मचारी के साथ करार खत्म करने के दौरान उन्हें मुआवजे के तौर के रूप में दी जाती है। अब खुद मस्क ने ट्वीट कर इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि नौकरी से निकाले जाने वाले सभी कर्मचारियों को तीन महीने का सेवेरेंस पे दिया जाएगा। एलन मस्क ने करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
बता दें एक हफ्ते पहले ही इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को 44 अरब डॉलर में खरीदने वाले एलन मस्क ने बीते सात दिनों में ही कंपनी में काफी बदलाव किए हैं। इसमें ट्विटर के दुनियाभर में 7500 कर्मचारियों में से करीब 3700 कर्मचारियों की छंटनी जैसा कदम भी शामिल है। बता दे जिन कर्मचारियों को निकाला गया, उनसे शुक्रवार को ही कंपनी के कंप्यूटर और ई-मेल का एक्सेस भी छीन लिया गया है।
ये भी पढ़े: Mahindra ने लॉन्च की Most Affordable 4×4 SUV, कीमत 30 लाख से कम