
देश में बहुत से नौकरीपेशा लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां अब ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ट्रस्ट ने पीएफ पर मिलने वाले ब्याज दरों में अब इजाफा (EPF Interest hiked) कर दिया है। इसका मतलब है कि प्रोविडेंट फंड पर अब आपको ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। जानिए पूरी खबर
बता दें कि सरकार द्वारा ईपीएफ ब्याज दर चल रहे वित्तवर्ष (Financial Year) 2022-23 के लिए अब 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दी गयी है। साथ ही इस बढ़ोतरी से भी भुगत से ईपीएफ सदस्यों को काफी राहत मिलने वाली है। देखा जाये तो पिछले साल CBT ने EPF की दरों को 40 साल के सबसे निचले स्तर पर ला दिया था। ची दूसरी तरफ वित्त वर्ष 2018-19 के 8.55 फीसदी के मुकाबले अब भी ब्याज दर बहुत कम है। ऐसे में बात करे तो ईपीएफओ सीबीटी की 2 दिनों से ही बैठक चल रही थी और उसके बाद ये फैसला लिया गया है।
पिछले साल था सबसे कम ब्याज दर
साथ ही बात करे पिछले फाइनेंसियल ईयर कि तो सरकार द्वारा इसमें 40 साल में सबसे कम ब्याज देने का फैसला लिया गया था। जहां वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.1 फीसदी ब्याज तय किया गया था जिससे पहले यह 8.5 फीसदी था। लेकिन साल 1977-78 में इसका ब्याज दर 8 फीसदी था जिसके बाद से हमेशा 8.25 फीसदी से ऊपर रहा था। वही वित्त वर्ष 2018-19 में इसको 8.65 फीसदी और 2017-18 में 8.55 फीसदी, 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज दिया जा रहा था।
7 करोड़ से ज्यादा मेंबर है जुड़े
हालाँकि, अभी कि बात करे तो मौजूदा समय में EPFO में 7 करोड़ से ज्यादा मेंबर जुड़े है जिन्हें बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा मिलने वाला है। वही देखा जाये तो इस साल जनवरी में ही EPFO द्वारा भविष्य निधि अकाउंट में कुल 14.86 लाख मेंबर जोड़े थे और इसके बाद कुल मिलाकर करीब 7.77 लाख नए सदस्यों को पहली बार EPFO के दायरे में नज़र आए हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण