दाल-चावल समेत सभी सामान की कीमत में गिरावट, जानिए रेट लिस्ट

अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां आटा, गेहूं से लेकर दालें और चीनी समेत सभी खाने वाले सामान की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है

देश में महंगाई का दौर चल रहा है जहां लोगों को खाने का सामान भी बहुत ज्यादा रेट पर मिल रहा है। लेकिन अब इस महंगाई के दौर में लोगों को रहत की सास मिल गयी है जहां इस हफ्ते खाने वाले सामान की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। जानिए पूरी खबर

बता दें कि देश में खाने के सामान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी जो आम लोगों कि जेबो पर सीधा असर कर रही थी। लेकिन अब एक अच्छी खबर सामने आयी है जहां आटा, गेहूं से लेकर दालें और चीनी समेत सभी खाने वाले सामान की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में अगर आप भी घर का राशन खरीदने जा रहे हैं तो पहले चेक कर लें की इस हफ्ते रेट में कितनी गिरावट आई है।

हालाँकि, कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, खाने वाले सामान के रेट्स की हर दिन रिव्यु की जाती है इसीलिए अगर आप भी घर का राशन खरीदते हैं तो उससे पहले हर दिन के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते है जिससे आपको अंदाज़ा हो जाए की रेट में कितनी गिरावट है।

देखिये लिस्ट (प्रति किलो)

चावल – 37.61, गेहूं – 30.8, चना दाल – 72.99, अरहर दाल – 110.68, उड़द दाल – 107.63, मूंग दाल – 101.86, मसूर दाल – 96.43, चीनी – 42.65, सरसों का तेल – 171.67।

साथ ही प‍िछले द‍िनों से महंगाई पर अब राहत म‍िलनी शुरू हो गई है जहां धीरे-धीरे बढ़ती महंगाई की दर में पहले के मुकाबले कमी देखी जा रही है। जिसके बारे में व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि इन्फ्लेशन कम होकर अफोर्डेबल लेवल पर आ गई है जिसकी वजह से देश की आर्थिक बधाई ही प्राथमिकता बनी हुई है।

इसी से साथ द‍िल्‍ली में ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन (Employment Generation) और धन का समान वितरण (Equitable Distribution of Wealth) ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर सरकार का ध्यान पहले से ही है।


ये भी पढ़े: दिल्ली मेट्रो से अब घर तक छोड़ेगी AC फीडर बस, जानिए टाइमिंग और किराया

Exit mobile version