
राजधानी दिल्ली में आग के मामले बढ़ते जा रहे है। और अब दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में कल देर शाम टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की खबर मिलने के बाद 12 फायर ब्रिगेड मोके पर पहुंची और फाइट टेंडर ने 2 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है, पर गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.
दमकल विभाग से मिली सुचना के अनुसार रविवार शाम लगभग 3:30 बजे ज्योति नगर इलाके के टेंट गोदाम में आग लगने की खबर मिली. खबर मिलते ही 5 फायर टेंडर को उसी वक्त भेजा गया. बता दें कि यह टेंट का गोदाम खुले मैदान में था और कपड़े और प्लास्टिक का सामान होने के कारन से कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे गोदाम में आग फ़ैल गई. वहीं कम से कम 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बवाना में गर्भवती बहू को ससुराल वालों ने जिंदा जलाया, DCW ने पुलिस को भेजा नोटिस