हाइवे पर सफर करने वालों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने घटा दिया टोल टैक्स
यदि आप भी हाइवे से कही सफर कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. अब से हाइवे से सफर करने वालों को ज्यादा टोल टैक्स नहीं देना होगा.

यदि आप भी हाइवे से कही सफर कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. अब से हाइवे से सफर करने वालों को ज्यादा टोल टैक्स नहीं देना होगा. जी हां, आपको इस बात से काफी राहत मिलेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की और से वक्त-वक्त पर टोल टैक्स भरने वालों को काफी राहतें दी जाती रही हैं. अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी टोल टैक्स के दाम में काफी कटौती कर दी है जिसका मतलब अब आपको पहले के मुताबिक कम टोल टैक्स देना होगा. इसलिए आइए जानते है लेटेस्ट रेट्स क्या हैं:
NHAI ने दी जानकारी:
NHAI ने टोल टैक्स को कम कर दिया है, जिसके बाद दिल्ली, हरियाण और पंजाब के लोगों को काफी राहत मिली है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने पानीपत-रोहतक नेशनल से सभी आने-जाने वाले रूट पर टैक्स में दाम घटा दिए है. एनएचएआई की और से बताया गया है कि डाहर गांव स्थित प्लाजा पर टोल के दाम को कम करने का फैसला लिया गया है.
जानें कब लागू हुए रेट्स:
साथ ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने टोल टैक्स को घटा दिया है और नए दाम 26 फरवरी से लागू किये हुए हैं. बता दें पिछले साल 1 अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा की दामों में इजाफ़ा किया गया था, जिसको एक बार फिर घटा दिया गया है.
अब लगेंगे सिर्फ इतने रुपये:
नए रेट्स के मुताबिक, अब पानीपत-रोहतक नेशनल हाइवे पर कार, जीप और वैन जैसे सभी वाहनों पर एक और के 60 रुपये और दोनों और के 90 रुपये लगेंगे. और पहले आपको इसके लिए 100 और 155 रुपये देने होते थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में हैवान बना इंसान, बेजुबान जानवर के साथ किया रेप, वीडियो वायरल