बिज़नेस

Free Electricity Bill: इस ट्रिक से जिंदगी भर नहीं आएगा बिजली बिल, बस करना होगा ये काम

भारत में विंड पावर जेनरेटर का प्रयोग काफी बड़े पैमाने पर किया जाता है. जिसकी बदौलत देश के काफी हिस्सों में बिजली की सप्लाई होती है. वैसे तो विंड

भारत में विंड पावर जेनरेटर का प्रयोग काफी बड़े पैमाने पर किया जाता है. जिसकी बदौलत देश के काफी हिस्सों में बिजली की सप्लाई होती है. वैसे तो विंड पावर से बिजली बनना थोड़ा महंगा लगता है और ये वन टाइम इन्वेस्टमेंट है. लोग अपने घरों में इसका प्रयोग करने से बचते हैं. इसकी वजह कीमत है. यदि आप पैसे खर्च करना चाहते है और वन टाइम इन्वेस्टमेंट के रूप पर इसे जरूर अपनाए, आप ऐसे में विंड पावर द्वारा आप अपने घर की बिजली का बचा सकते हैं. यदि आपको इस बात का थोड़ा भी अंदाजा नहीं है तो चलिए आज हम आपको बताते है:

जिस विंड पावर जेनरेटर की हम आपको बात कर रहे हैं उसका नाम ट्यूलिप टरबाइन है, ये असल में ट्यूलिप जैसा दिखाई देता है जिस कारन से इसका नाम ट्यूलिप टरबाइन रखा है. आप इसको आप अपने घर की छत पर भी लगवा सकते हैं और इसमें एक पावर जेनरेटर भी लगा हुआ होता है जिसकी सहयता से बिजली बनना शुरू होती है. एक बार जब इससे बिजली बनने लगेगी तो आप इसे बैटरी द्वारा डायरेक्ट अपने घर में प्रयोग कर सकते हैं. इससे आप घर के एक फ्लोर की बिजली का बिल बहुत कम आ सकता है.

आपको बता दें कि जब विंड का फ्लो कम होता है उसी के चलते ये ट्यूलिप टरबाइन काम करता रहता है. ऐसे में टरबाइन में लगे हुए जेनरेटर से बिजली बनने का सिलसिला शुरू हो जाता है. यदि आप भी अपने घर की बिजली का बिल काफी कम सकते हैं या फिर बिलकुल फ्री करना चाहते हैं तो इसे अधिक मात्रा में प्रयोग किया जा सकता है. इस डिवाइस के प्रयोग से ग्राहक हर साल में कम से कम ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की बचत कर सकते हैं.Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के वो फेमस स्ट्रीट फूड, जहां लगी रहती है खाने वालों की भीड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button