
जैसे की आपको पता है हर महीने की पहली तारीख देश में बहुत सारे परिवर्तन होते दीखते है जिनके बारे में अक्सर लोगों को पता नहीं होता है और यही चक्कर है की लोगों से बहुत सारी गलतियां भी हो जाती है, जिसका खामियाजा उन्हें फिर भारी फाइन के रूप में भरना पड़ जाता है। ऐसा ही अगर आपके साथ भी कुछ होता ही तो ये खबर जरूर पढ़िए क्योकि ऐसी गलती फिर ना हो इसलिए हम आपको यहां पर बताते हैं कि इस सितंबर के महीने किन-किन चीजों में बदलाव हुआ है।
आधार कार्ड
बता दें की UIDAI द्वारा 14 सितंबर तक ही आप फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन तय की गयी है और अगर आपने अभी तक ये काम नहीं करवाया है तो फौरन कर लें क्योंकि इसके बाद ही आपको फाइन भरना जरूरी हो जायेगा और इसकी डेडलाइन 14 जून थी जो कि अब बढ़ाकर 14 सितंबर तक हो गयी है। साथ ही बात करे तो आधार और PAN जरूर लिंक कर लें क्योकि अगर आपने अभी तक आधार और पैन को लिंक नहीं किया है जल्द करा लें वरना 30 सितंबर के बाद बिना लिंक के ही आप खाते निष्क्रिय घोषित हो जाएंगे।
2000 रूपये बदलने की तारीख
महीनो पहले आये नियम के बाद अब 2,000 रुपये बदलने की तारीख 2000 के नोट अब बंद हो होने वाली हैं और इनको सीधा बदलवाने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। ऐसे में अगर आपने अभी तक इसे एक्सेंड नहीं किया है तो आपके पास बस मात्र यही एक महीना बचा है इसलिए फौरन ये काम कर लीजिए।
क्रेडिट कार्ड में बदलाव
अब बात करे क्रेडिट कार्ड के नियम की तो इसमें हुआ बदलाव 1 सितंबर से एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में थोड़ा चेंज करने जा रहा है जहां कार्डधारकों को सालाना फीस पर GST भी अब देनी होगी, जिसके बारे में ये सारी जानकारी आपको सीधा बैंक की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
LPG और CNG के दाम
हालाँकि, देख आजाये तो LPG के दाम में हाला ही में 200 रुपये की कमी का फैसला रक्षाबंधन पर सरकार की ओर से किया गया है लेकिन तो वही अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में भी अब 158 रुपये की कटौती की गयी है। जिससे पहले 14 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये ही सस्ता हुआ था। साथ ही बात करे CNG के दाम की तो सीएनजी के दाम भी हर महीने की पहली तारीख को अपडेट होते दीखते हैं और ऐसे में सबको उम्मीद थी कि शुक्रवार को इसके दामों में कटौती देखि जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम