बिज़नेस

Go First की मुश्किलें बढ़ीं, DGCA ने जारी किया एक और नोटिस, पढ़े पूरी खबर

DGCA ने सोमवार को गो फर्स्ट एयरलाइन को दूसरा नोटिस जारी किया जिसने 3 मई से उड़ानें निलंबित कर दी गयी है और एयरलाइन को तत्काल प्रभाव

DGCA ने सोमवार को गो फर्स्ट एयरलाइन को दूसरा नोटिस जारी किया जिसने 3 मई से उड़ानें निलंबित कर दी गयी है और एयरलाइन को तत्काल प्रभाव से टिकटों की बुकिंग बंद करने को कहा। डीजीसीए ने सोमवार को एक बयान में यह कहा, “गो फर्स्ट को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जल्द से और अगले आदेश दिए जाने तक टिकटों की बुकिंग और बिक्री रोकने का फैसला दिया गया है।” उड़ानें और उड़ान संचालन जारी रखने में दुर्वहन एक विश्वसनीय उपाय है।

“गो एयरलाइंस (इंडिया) लिमिटेड ने IBC में उड़ानों को अचानक रद्द करने और कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने के मद्देनजर, DGCA ने विमान नियम, 1937 के प्रासंगिक प्रावधानों के चलते Go First को वजह बताने का नोटिस जारी किया है। सेवा के संचालन को सही, कुशल और विश्वसनीय तरीके से जारी रखने में उनकी विफलता के लिए।

एयरलाइन ने अचानक 3 मई से शुरू होने वाले तीन दिनों के लिए उड़ानें को रद्द करने का निर्णय किया, जिसकी वजह से विमानन नियामक ने 2 मई को पहला नोटिस भेजा। जवाब में, कंपनी ने नियामक को बताया कि उसने दिवाला होने की कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून में दायर किया है और कहा thatvtill15 मई 2023 और भविष्य की तारीखों के लिए पैसे वापिस या दुबारा से उनकी टिकट बुक करने पर काम कर रहा है, यात्रियों ने उनके साथ उड़ान भरने के लिए पहले ही बुक कर लिया है।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button