अभी थोड़े दिनों पहले हुई वित्तीय संकट में फंसी गो फर्स्ट (GoFirst) एयरलाइन अब फिर से उड़ने के लिए तैयार हो रही है जहां बात करे तो इस फ्लाइट कि उड़ानों को फिर से शुरू करने की अनुमति से पहले नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा GoFirst की तैयारियों का ‘ऑडिट’ पूरे तरह से होता दिखेगा।
ऐसे में GoFirst की तरफ से कर्मचारियों को इस बारे में सूचना भेजी गई है और उसके मुताबिक अभी थोड़े समय से नकदी संकट से जूझ रही गो फर्स्ट (GoFirst) की उड़ानें 3 मई से बंद पड़ी है और अभी फिलहाल एयरलाइन स्वैच्छिक दिवाला समाधान कार्यवाही में चल रही है।
बता दें कि इस बारे में DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया कि एयरलाइन ने रेगुलेटर के कारण बताओ नोटिस का जवाब दे दिया है और इससे संकेत मिल रहा है कि GoFirst जल्द अपनी उड़ानों को फिर से शुरू करने पर काम करती नजर आ रही है।
हालाँकि, एयरलाइन की तरफ से जारी किया कर्मचारियों को भेजे गए पत्र में बताया गया कि, ‘डीजीसीए (DGCA) आने वाले दिनों में हमारी तैयारियों की जांच करने वाला है और उसे पहले एक बार ऑडिट भी किया जायेगा। एक बार DGCA द्वारा मंजूरी मिलने के बाद ही हम जल्द ही इसके परिचालन को शुरू कर देंगे।’
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण