बिज़नेस
Gold Price Today 28 March: दिल्ली में लुढ़के सोने के दाम, जाने आज के ताजा भाव
Gold Price Today 28 March: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में निखार देखने को मिल रहा था, लेकिन आज काफी वक्त के बाद

पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में निखार देखने को मिल रहा था, लेकिन आज काफी वक्त के बाद फिर सोने-चांदी कि कीमतों में गिरावट देखने को मिली. जिसके चलते यह सोना खरीदने के लिए अच्छा वक्त है.
आपको बता दें कि दिल्ली में 28 मार्च यानि सोमवार को, सोने के भाव में निखार देखने के बाद 22 कैरट गोल्ड (22K Gold) 47,950 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है.
वहीँ दूसरी तरह 24 कैरट गोल्ड में भी चमक देखने को मिली. जिसके चलते अब 24 कैरेट सोने का भाव राजधानी दिल्ली में 52,310 रूपये प्रति10 ग्राम चल रहा है।
वही दूसरी तरफ चांदी (Silver) के रेट की तो आज 500 रूपये की गिरावट देखने को मिली है. 500 रूपये की गिरावट से, चांदी का रेट 68,400 रूपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है.
यह भी पढ़े: Horoscope Today 28 March: इस राशि वालों के आज पूरे होंगे सभी काम