Gold Price Today 9 March: सोना चमका! चेक करें आज के ताजे भाव
Gold Price Today 9 March: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भावो में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा था.

पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भावो में कोई उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिल रहा था. लेकिन आज काफी वक्त के बाद फिर कीमतों में निखार देखने को मिला. लोगों को सोना खरीदने के लिए कुछ समय और इंतजार करना होगा.
आपको बता दें कि दिल्ली में 9 मार्च यानि बुधवार को, 1300 रूपये के उछाल के साथ 22 कैरट गोल्ड (22K Gold) 50,700 रूपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है.
वहीँ दिल्ली में 24 कैरट गोल्ड में आज 1420 रूपये का निखार देखने को मिला. जिसके चलते अब 24 कैरेट सोने का भाव राजधानी दिल्ली में 55,310 रूपये प्रति10 ग्राम चल रहा है।
वही दूसरी तरफ चांदी (Silver) के रेट की तो आज 2800 रूपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 2800 रूपये की बढ़ोतरी से, चांदी का रेट 72,800 रूपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है.
यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal 9 March: इन चार राशि वालों के लिए दिन रहेगा अच्छा