ट्रेन से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी Indian Railway ने घटाया किराया
अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है जानकारी के मुताबिक रेलवे ने किराया घटा दिया है यानि अब से आपको कम रुपए खर्च करने होंगे

अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है जानकारी के मुताबिक रेलवे ने किराया घटा दिया है यानि अब से आपको कम रुपए खर्च करने होंगे। रेलवे ने बताया कि जिन लोगों ने पहले से टिकट की बुकिंग करा ली है उन लोगों को उनके एक्स्ट्रा पैसे वापिस दे दिए जायेंगे। तो आइये आपको बताते है की किन यात्रियों को इसका फायदा होगा।
जानकारी के मुताबिक रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए AC3 इकोनॉमी क्लास का किराया सस्ता किया है साथ यात्रियों को कम्बल और चादर भी मिलेगी। इसके अलावा इकॉनमी कोच की बुकिंग में पुराने सिस्टम को दुबारा से लागु करने का फैसला लिया गया है जिसके बाद से इकॉनमी क्लास के कोच में सफर करना सस्ता हो गया है।
जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे खाली 463 AC-3 इकोनॉमी कोच को चलाता है बल्कि सामान्य AC-3 कोचों की संख्या लगभग 11,277 है. एसी-3 इकोनॉमी कोच की सुविधा सामान्य एसी-3 कोच से बेहतर है रेल अधिकारीयों ने बताया कि एसी थ्री कोच में बर्थ की संख्या 72 होती है जबकि ऐसी3 इकोनॉमी में बर्थ की संख्या 80 के करीब होती है क्योंकि एसी थ्री कोच की अपेक्षा एसी थ्री इकोनॉमी कोच के बर्थ की चौड़ाई थोड़ी कम होती है।
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी को एक साथ में नहीं करना चाहिए भोजन! वजह जान हो जाएंगे हैरान