अगर आपका बैंक में एफडी (Bank FD) करवाने का प्लान है तो आपके लिए आज हम एक जरुरी खबर लेकर आए है बता दें कि अब से प्राइवेट सेक्टर बैंक के ग्राहकों को फिक्स्ड डिपोसिट (fixed deposit rates) पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक 2 से 10 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की दरों में इजाफा करने का फैसला लिया गया है बता दें कि बैंकों ने दरों में 10 बेसिस अंकों का इजाफा किया गया है.
कितना मिलेगा ब्याज:
- 7 से 14 दिन में मिलेगा 2.50 फीसदी
- 15 से 30 दिन में मिलेगा 2.65 फीसदी
- 31 से 45 दिन में मिलेगा 3.25 फीसदी
- 46 से 90 दिन में मिलेगा 3.25 फीसदी
- 91 से 120 दिन में मिलेगा 3.75 फीसदी
- 121 से 179 दिन में मिलेगा 3.75 फीसदी
- 180 दिन में मिलेगा 5 फीसदी
- 181 से 269 दिन में मिलेगा 5 फीसदी
- 270 दिन में मिलेगा 5 फीसदी
- 271 से 363 दिन में मिलेगा 5 फीसदी
- 364 दिन में मिलेगा 5.25 फीसदी
- 365 दिन 389 दिन में मिलेगा 5.75 फीसदी
- 390 दिन में मिलेगा 6 फीसदी
- 391 दिन में मिलेगा 6 फीसदी
- 23 महीने में मिलेगा 6.10 फीसदी
- 3 साल से 10 साल में मिलेगा 6.10 फीसदी
इसके अलावा अभी सरकारी और प्राइवेट बैंक के ग्राहकों को ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है और साथ ही एफडी निवेश के हिसाब से काफी अच्छी स्कीम है इसी के साथ अगर सीनियर सिटीजन्स की बात की जाये तो इनको बैंकों में आम जनता की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा दिया जाता है बता दें इन लोगों को 50 बेसिस पॉइंट एक्स्ट्रा ब्याज दिया जाता है.
ये भी पढ़े: अब ट्रेनों में नहीं होगा गार्ड! कौन दिखाएगा हरी झंडी? नया नियम लागू