सरकार का बड़ा फैसला CNG-PNG के दाम 10% तक होंगे कम
बढ़ती महंगाई से जूझ रहे लोगों को मोदी सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिलने जा रही है जानकारी के मुताबिक जल्द ही (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में कटौती होने वाली है

बढ़ती महंगाई से जूझ रहे लोगों को मोदी सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिलने जा रही है जानकारी के मुताबिक जल्द ही (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में कटौती होने वाली है बता दें कि मोदी सरकार ने गुरुवार के दिन कैबिनेट बैठक में सीएनजी-पीएनजी के दाम समेत और भी कई मुद्दों पर अहम फैसले लिए और फिर इस बैठक के बाद इस मामले पर अनुराग ठाकुर ने उस बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि (CNG PNG Price) की कीमतों पर अधिकतम सीमा तय करने का फैसला लिया गया है जिसके लिए एपीएम गैस पर 4 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मुल्ये को मंजूरी दे दी है और इसी के साथ प्रति एमएमबीटीयू 6.5 डॉलर अधिकतम मुल्ये रखने का फैसला लिया है.
अनुराग ठाकुर ने यह भी ही बताया कि सीएनजी-पीएनजी गैस की कीमतों को क्रूड आयल से लिंक किया जायेगा। इसके अलावा घरेलू गैस के दाम अब भारतीय क्रूड बास्केट के वैश्विक दाम के मासिक औसत का 10% होगी. जिसकी कीमतों को हर महीने नोटिफाई किया जाएगा. आपको बता दें कि इस फॉर्मूले को इस्तेमाल करने से PNG की कीमत में भी 10 पर्सेंट की कमी आएगी और CNG की कीमतों में भी 7-9 पर्सेंट की कमी आएगी. आपको बता दें कि सरकार साल में 2 बार सीएनजी-पीएनजी के दाम तय करती थी और यह कीमतें 1 अप्रैल और एक अक्टूबर को घोषित की जाती थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के कापसहेड़ा में लगी भीषण आग, मोके पर दमकल की 16 गाड़ियां मौजूद